10 Birds Name 10 पक्षियों के नाम (10 Pakshiyon Ke Naam)

10 Birds Name

आज के पोस्ट में हम 10 Birds Name 10 पक्षियों के नाम जानेंगे, वो भी हिंदी और इंग्लिश में.

सभी पक्षियों के पिक्चर भी दिए गए हैं. साथ ही सभी पक्षियों के बारे में जानकारी भी दी गयी है.

क्या आपको फलों के नाम जानना है तो 10 (Ten) Fruits Names Hindi – English दस फलों के नाम , इसे पढ़ें.

आपको बता दें की लगभग 10000 प्रजातियों के पक्षी इस धरती पर पाए जातें हैं.

अधिकतर् पक्षी हवा में उड़ते हैं परन्तु कुछ पक्षी पंख होते हुए भी हवा में नहीं उड़ पातें हैं.

पक्षी हमारी दुनिया को खुबसूरत बनाते हैं. साथ ही पारिस्थितिकी तंत्र के लिए भी वे बहुत ही महत्वपूर्ण हैं.

पक्षियों को देखना और उनकी आवाज को सुनना हम सबके लिए एक मधुर एहसास होता है.

पहले हम 10 Birds Name 10 पक्षियों के नाम हिंदी और इंग्लिश में जानेंगे उसके बाद इन पक्षियों के बारे में अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे. तो चलिए शुरू करतें हैं.

10 Birds Name 10 पक्षियों के नाम

10 Birds Name
10 Birds Name
No. नंबरPicture तस्वीरHindi हिंदीEnglish इंग्लिश
1.ParrotतोताParrot
2.Crowकौआ / कौवाCrow
3.PigeonकबूतरPigeon
4.SparrowगोरैयाSparrow
5.Owlउल्लूOwl
6.PeacockमोरPeacock
7.SwanहंसSwan
8.CuckooकोयलCuckoo
9.DuckबतखDuck
10.Henमुर्गीHen
10 Birds Name 10 पक्षियों के नाम

10 Birds Name in Hindi

अब हम दस पक्षियों के नाम हिंदी में जानेंगे ताकि आप सबको लिखने और याद करने में आसानी हो.

  1. तोता
  2. कौआ / कौवा
  3. कबूतर
  4. गोरैया
  5. उल्लू
  6. मोर
  7. हंस
  8. कोयल
  9. बतख
  10. मुर्गी

10 Birds Name in English

  1. Parrot
  2. Crow
  3. Pigeon
  4. Sparrow
  5. Owl
  6. Peacock
  7. Swan
  8. Cuckoo
  9. Duck
  10. Hen

Information about 10 Birds

अब हम उपर दिए गए 10 Birds Name 10 पक्षियों के नाम में से प्रत्येक पक्षी के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे.

1. Parrot ( पैरोट) – तोता (Tota)

10 Birds Name - Parrot
Parrot – तोता

तोता हम सबका पसंदीदा पक्षी है. तोते का रंग बहुत ही सुन्दर होता है. आप सबको बता दें की दुनिया में तोते की कई प्रजातियाँ पायी जाती हैं.

तोते कई रंगों में पाए जातें हैं. सिखाने पर तोते हमारे बातों की नक़ल कर सकतें हैं.

भारत में पाए जाने वाले तोते की एक नस्ल का बैज्ञानिक नाम Psittacula krameri है.

तोते अधिकतर झुण्ड में रहना पसंद करतें हैं. इनका मुख्य भोजन फल है.

तोते प्राकृतिक वातावरण में ही रहना पसंद करतें हैं. प्राकृतिक रूप में ही तोते खुबसूरत लगतें हैं. इस कारण से हमें इन्हें घरों में पिंजरे में बंद करके नहीं रखना चाहिए. यह मेरा विचार है. इस संबंद्ध में आप सबके क्या विचार हैं हमें कमेंट में अवस्य लिखें.

2. Crow (क्रो) – कौआ / कौवा (Kouwa)

10 Birds Name - Crow
Crow – कौवा

कौवे के अनेक प्रजातियाँ इस संसार में पाई जाती हैं. यह हम सबके घरों के आस पास आसानी से दिख जाता है.

भारत में हम सबके घरों के आस पास पाए जाने वाले कौवे का बैज्ञानिक नाम Corvus splendens है.

यह मुख्य रूप से काले रंग का ही होता है.

3. Pigeon (पिजन) – कबूतर (Kabootar)

10 Birds Name - Pigeon
Pigeon – कबूतर

कबूतर भी एक बहुत ही आकर्षक पक्षी है. यह सम्पूर्ण विश्व में पाया जाता है.

कबूतर की कई प्रजातियाँ पायी जाती हैं. इनमे से कुछ मनुष्य के द्वारा पाली भी जाती हैं. कबूतर एक उड़ने वाला पक्षी है.

हमारे आस पास पायी जानेवाली कबूतर का बैज्ञानिक नाम Columba livia domestica है.

प्राचीन समय से ही कबूतर का मनुष्य के साथ रिश्ता रहा है. पुराने समय में चिट्ठी और सन्देश भेजने के लिए कबूतर का उपयोग किया जाता था.

आज भी कबूतर को दाना खिलाना बहुत ही शुभ माना जाता है.

4. Sparrow (स्पैरो) – गोरैया (Goraiya)

10 Birds Name - Sparrow
Sparrow – गोरैया

गौरैया अधिकतर हमारे आस पास पाया जाने वाला पक्षी है. इसकी भी कई प्रजातियाँ पायी जाती हैं.

हमारे आस पास पायी जाने वाली गोरैया की प्रजाति का बैज्ञानिक नाम Passer domesticus है. यह भी एक उड़ने वाली पक्षी है.

इसका आकार छोटा होता है. यह 14 से 16 सेंटीमीटर तक लम्बी हो सकती है.

शहरों में आज अक्ल गोरैया की संख्या घटती जा रही है. जो की हमारे लिए चिंता का कारण है.

5. Owl (आउल) – उल्लू (Ullu)

10 Birds Name - Owl
Owl – उल्लू

उल्लू एक शिकारी पक्षी है. उल्लू को दिन की अपेक्षा रात में ठीक से दिखाई देता है.

इसकी कई प्रजातियाँ सम्पूर्ण विश्व में पायी जाती हैं.

उल्लू की एक प्रजाति का बैज्ञानिक नाम Bubo bubo है.

उल्लू की मादा का आकार नर उल्लू से बड़ा होता है.

यह अपनी गर्दन को पूरी घुमा सकता है. इससे इसे शिकार को देखने में आसानी होती है.

Know more from Wikipedia.

6. Peacock (पीकॉक) – मोर (Mor)

10 Birds Name - Peacock
Peacock – मोर

मोर को हम सब मयूर के नाम से भी जानतें हैं. मोर हम सबका राष्ट्रीय पक्षी है.

मोर पक्षी की मादा मोरनी (Peahen) कहलाती है.

मादा की तुलना में मोर बहुत खुबसूरत होता है.

मोर को पक्षियों का राजा भी कहा जाता है.

बरसात के मौसम में मोर पंख फैला कर नृत्य करतें हैं जो की काफी मनभावन दृश्य होता है.

मोर की भी कुछ प्रजातियाँ पायी जाती हैं. इसकी एक प्रजाति का बैज्ञानिक नाम Pavo cristatus है.

हमारे देश में मोर का काफी अधिक धार्मिक महत्व भी है.

7. Swan (स्वान) – हंस

10 Birds Name - Swan
Swan – हंस

हंस पानी में रहने वाला पक्षी है. हंस का काफी अधिक धार्मिक महत्व हमारे धर्म ग्रंथो में दिया गया है.

इसकी भी कई प्रजातियाँ पायी जाती हैं. इसकी एक प्रजाति का बैज्ञानिक नाम Cygnus cygnus है.

8. Cuckoo (कुक्कू) – कोयल (Koyal)

10 Birds Name - Cuckoo
Cuckoo – कोयल

कोयल पक्षी से आप लोग अवस्य ही परिचित होंगे. इसकी आवाज बहुत ही मधुर होती है.

कोयल की भी कई प्रजातियाँ पायी जाती हैं.

इसमें से कुछ प्रजातियाँ अपने अंडे कौवे के घोंसले में रख देती हैं. जहाँ से कोयल के बच्चे जन्म लेतें हैं.

इसकी एक प्रजाति का बैज्ञानिक नाम Cuculus canorus है.

9. Duck (डक) – बतख

10 Birds Name - Duck
Duck – बतख

Duck (डक) बतख भी पानी में रहने वाला पक्षी है. आप सबने बतख अवस्य ही देखा होगा.

बतख की भी कई प्रजातियाँ पायी जाती हैं. इसकी एक प्रजाति का बैज्ञानिक नाम Bucephala albeola है.

बतख को लोग पालतें भी हैं.

10. Hen (हेन) – मुर्गी (Murgi)

10 Birds Name - Hen
Hen – मुर्गी

मुर्गी को तो आप सबने अवस्य ही देखा होगा. यह एक पालतू पक्षी है.

नर को मुर्गा कहा जाता है.

इसका बैज्ञानिक नाम Gallus gallus domesticus है.

10 Birds Name Video

अब हम पक्षियों के नाम से संबंद्धित विडियो को देखेंगे.

आप हमारे अन्य प्रकाशनों को भी देखें.

Ten (10) Flowers Name in Hindi and English 10 फूलों के नाम

10 Wild Animals Name 10 जंगली जानवरों के नाम

10 Domestic Animals Name दस पालतू जानवरों के नाम

2 thoughts on “10 Birds Name 10 पक्षियों के नाम (10 Pakshiyon Ke Naam)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *