You are currently viewing Ten (10) Flowers Name in Hindi and English 10 फूलों के नाम
Ten (10) Flowers Name in Hindi and English

Ten (10) Flowers Name in Hindi and English 10 फूलों के नाम

Ten (10) Flowers Name in Hindi and English 10 फूलों के नाम – आज के इस पोस्ट में हम दस फलों के नाम हिंदी और इंग्लिश में प्रकाशित कर रहें हैं.

सभी फूलों की खुबसूरत तस्वीरें भी दी गयी हैं. साथ ही सभी फूलों के बारे में कुछ और जानकारी भी देने की कोशिश की गयी है.

फूलों के नाम सुनते हीं हमारे अंदर एक ख़ुशी और उमंग का अनुभव होता है. फूल तो सभी को पसंद होतें हैं. ख़ास कर के बच्चों को तो फूल बहुत अधिक पसंद आतें हैं.

आप में से बहुत से लोगों के घरों में फूलों के पौधे अवस्य होंगे.

तो चलिए शुरू करतें हैं और Ten (10) Flowers Name in Hindi and English 10 फूलों के नाम जानतें हैं.

Ten (10) Flowers Name in Hindi and English

Ten (10) Flowers Name in Hindi and English
Ten (10) Flowers Name in Hindi and English
नंबर Numberहिंदी Hindiइंग्लिश English
1.गुलाबRose (रोज)
2.गेंदाMarigold (मेरीगोल्ड)
3.चमेलीJasmine (जैस्मीन)
4.कमलLotus (लोटस)
5.सूर्यमुखीSunflower (सनफ्लावर)
6.गुलबहारDaisy (डेजी)
7.नरगिसDaffodil (डैफोडिल)
8.सदाबहारPeriwinkle (पेरीविंकल)
9.गुड़हल / अड़हुलHibiscus (हिबिस्कस)
10.कन्द पुष्पTulip (ट्युलिप)

अब हम सभी दस फूलों के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.

दस फूलों के नाम जानकारी के साथ

1.गुलाब (Gulab) – Rose (रोज)

10 Flowers Name - Rose - Gulab
Rose – गुलाब

गुलाब एक खुबसुरत और सुगंधित फुल होता है. यह कई रंगों में पाया जाता है. गुलाब के मुख्य रंग है लाल, गुलाबी और पिला. इसके अलावा भी यह अन्य कई रंगों में पाया जाता है.

इसकी कई किस्मे पायी जाती हैं. इसकी एक किस्म का बैज्ञानिक नाम Rosa gallica है.

2. गेंदा (Genda) – Marigold (मेरीगोल्ड)

10 Flowers Name - marigold - genda
Marigold – गेंदा

गेंदा फुल की भी कई किस्मे पायी जाती हैं. इस फुल से आप सब अवस्य परिचित होंगे. पूजा आदि में यह फुल काफी इस्तेमाल किया जाता है.

यह बहुत ही खूबसूरत फुल होता है और इससे मीठी सी भीनी भीनी सी खुशबू आती है. गेंदा फुल का इस्तेमाल सजावट के लिए भी किया जाता है.

धार्मिक मान्यता के अनुसार इसे पवित्र फूलों में गिना जाता है.

गेंदा फुल की एक किस्म का बैज्ञानिक नाम Calendula officinalis है.

3. चमेली (Chameli) – Jasmine (जैस्मीन)

10 Flowers Name - Jasmine - chameli
Jasmine – चमेली

चमेली एक बहुत ही खुशबूदार और सुंदर फुल है. लोग इसे बगीचे और गमलों में लगाते हैं.

आप सबको बता दें की चमेली की लगभग 200 किस्मे पायी जाती हैं.

आप सबको बता दें की चमेली के फुल से चाय, तेल और परफ्यूम आदि भी बनायीं जाती है.

चमेली की एक किस्म का बैज्ञानिक नाम Jasminum polyanthum है.

4. कमल (Kamal) – Lotus (लोटस)

10 Flowers Name - Lotus - Kamal
Lotus – कमल

कमल भी एक बहुत ही सुन्दर पुष्प है. कमल की भी कुछ किस्मे पायी जातीं हैं. इसे अत्यंत ही पवित्र पुष्प माना जाता है.

कमल का बैज्ञानिक नाम Nelumbo nucifera है.

5. सूर्यमुखी (Suryamukhi) – Sunflower (सनफ्लावर)

10 Flowers Name - Sunflower - Suryamukhi
Sunflower – सूर्यमुखी

सूर्यमुखी भी एक बहुत सुन्दर फुल है. इसकी कुछ किस्मे बगीचे में लगायी जाती है.

सूर्यमुखी फूल की व्यापक पैमाने पर खेती भी की जाती है.

इसका बैज्ञानिक नाम Helianthus annuus है.

सूर्यमुखी में कई सारे औषधीय गुण भी होतें हैं. इसमें एंटीऑक्सीडेंट भी पाए जातें हैं.

6. गुलबहार (Gulbahar) – Daisy (डेजी)

10 Flowers Name - Daisy - Gulbahar
Daisy – गुलबहार

यह भी एक सुन्दर फूल होता है. गुलबहार का बैज्ञानिक नाम Bellis perennis है.

गुलबहार में भी औषधीय गुण पाए जातें हैं. जिसके कारण इसका इस्तेमाल हर्बल औषधि बनाने में भी किया जाता है.

7. नरगिस (Nargis) – Daffodil (डैफोडिल)

10 Flowers Name - Daffodil - Nargis
Daffodil – नरगिस

नरगिस भी एक खुबसूरत फूल है. इसे बगीचे में लगाया जाता है. यह मुख्य रूप से सफ़ेद, पिला, संतरा और गुलाबी रंग का फूल होता है.

नरगिस का बैज्ञानिक नाम Narcissus poeticus है.

इसकी भी कई किस्मे पायी जाती हैं.

नरगिस फूल का इस्तेमाल दवाओं के साथ साथ परफ्यूम बनाने में भी किया जाता है.

8. सदाबहार (Sadabahar) – Periwinkle (पेरीविंकल)

10 Flowers Name - Periwinkle - Sadabahar
Periwinkle – सदाबहार

जैसा की नाम से ही स्पष्ट है की यह फूल सदाबहार होता है. मतलब की यह फूल साल भर खिलता है.

सदाबहार का पौधा कहीं भी आसानी से लग जाता है और इसमें साल भर फुल खिलतें हैं.

इसकी भी कुछ किस्मे पायी जाती हैं. इसकी एक किस्म का बैज्ञानिक नाम Vinca minor है.

इसमें भी कई सारे औषधीय गुण पाए जातें हैं.

9. गुड़हल / अड़हुल – (Gudhal / Adhul ) – Hibiscus (हिबिस्कस)

10 Flowers Name - Hibiscus - Gudhal
Hibiscus – गुड़हल / अड़हुल

गुड़हल जिसे हम लोग बोलचाल की भाषा में अड़हुल का फुल भी कहतें हैं. हममे से अधिकतर लोग इसे जानतें हैं. यह हम सबके बगीचे में अवस्य पाया जाता है.

इसकी भी कई किस्मे पायी जाती हैं. इसकी एक किस्म का बैज्ञानिक नाम Hibiscus rosa-sinensis है.

इस फुल में भी कई औषधीय गुण पाए जातें हैं.

10. कन्द पुष्प (Kand Pushp) – Tulip (ट्युलिप)

10 Flowers Name - Tulip - Kand Pushp
Tulip – ट्युलिप – कंद पुष्प

ट्युलिप का फूल काफी खूबसूरत होता है. यह मुख्य रूप से लाल, पिला, सफ़ेद और गुलाबी रंग का होता है.

ट्युलिप एक काफी प्रसिद्द फूल है. इसका बैज्ञानिक नाम Tulipa × gesneriana है.

Ten Flowers Name in Hindi दस फूलों के नाम हिंदी में

  1. गुलाब (Gulab)
  2. गेंदा (Genda)
  3. चमेली (Chameli)
  4. कमल (Kamal)
  5. सूर्यमुखी (Suryamukhi)
  6. गुलबहार (Gulbahar)
  7. नरगिस (Nargis)
  8. सदाबहार (Sadabahar)
  9. गुड़हल / अड़हुल – (Gudhal / Adhul )
  10. कन्द पुष्प (Kand Pushp)

Ten Flowers Name in English

  1. Rose (रोज)
  2. Marigold (मेरीगोल्ड)
  3. Jasmine (जैस्मीन)
  4. Lotus (लोटस)
  5. Sunflower (सनफ्लावर)
  6. Daisy (डेजी)
  7. Daffodil (डैफोडिल)
  8. Periwinkle (पेरीविंकल)
  9. Hibiscus (हिबिस्कस)
  10. Tulip (ट्युलिप)

10 Flowers Name

आशा है की आप सबको यह पोस्ट बहुत पसंद आये होगा. हमारे अन्य प्रकाशनों को भी देखें.

10 (Ten) Fruits Names Hindi – English दस फलों के नाम

10 Wild Animals Name 10 जंगली जानवरों के नाम

Sanju

Hi, I am Sanju. I am publishing post on Education, Information and Knowledge.

This Post Has 6 Comments

  1. upToword

    फूलों के नाम के लिए जानकारी के ल

  2. upTowish

    फूलों के नाम के लिए जानकारी के ल

  3. translate

    Nice list of flowers with their names in both Hindi and English! It’s great to know the different names for these beautiful blooms.

  4. shutter count

    Nice post! I had no idea that marigold is called ‘helianthus annuus’ in English. Thank you for sharing this information! 💐🌼

  5. college Brawl

    Nice blog post! I never knew the names of these flowers in Hindi and English. Thank you for sharing this useful information. It’s always interesting to learn something new!

  6. mp3 Juice

    Nice blog post! I didn’t know some of the Hindi names for flowers. This is a great reference for me and my friends who are learning Hindi. Keep posting such informative content!

Leave a Reply