Top 10 Freedom Fighters of India भारत के 10 स्वतंत्रता सेनानी

Top 10 Freedom Fighters of India (Name with Photos) – आज हम स्वतंत्र भारत में रहतें हैं. 15 अगस्त 1947 को भारत अंग्रेजों के शासन से मुक्त होकर आजादी पायी थी.

आज हम आजाद हैं, आजाद भारत में रहतें हैं. परन्तु हमने कभी भी यह विचार किया है की यह आजादी हमने कैसे पायी है?

भारत की आजादी के लिए लाखों लोगों ने अपना जीवन और सर्वस्व बलिदान कर दिया था.

हमें उन आजादी के नायकों को, स्वतंत्रता सेनानियों को जिन्हें हम फ्रीडम फाइटर (Freedom Fighter) कह सकतें हैं, को अवस्य ही याद करना चाहिए.

भारत की आजादी के लिए न जाने कितने लोगों ने अपना बलिदान किया है. बहुतों को तो हम सब आज भी नहीं जान पायें हैं. उनका विवरण इतिहास में भी दर्ज नहीं है. हम सब श्रद्धा के साथ उनके प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करतें हैं.

आज के इस पोस्ट में हम 10 Freedom Fighters of India भारत के 10 स्वतंत्रता सेनानी के नाम फोटो और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के साथ प्रकाशित कर रहें हैं.

यह सूचि हमने खुद से बनाई है. स्वंत्रता संग्राम में सभी स्वतंत्रता सेनानियों का योगदान बराबर था. सभी का लक्ष्य भारत की आजादी ही थी.

इस सूचि के आधार पर हम किसी भी अन्य स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को कम नहीं कर रहें हैं. यह सूचि हमने बच्चों की जानकारी के लिए बनाई है.

अगर आपके कोई सुझाव है तो आप हमें निचे कमेंट बॉक्स में अवस्य लिखें. जय हिंद जय भारत.

10 Freedom Fighters of India

निचे टेबल में हमने भारत के 10 स्वतंत्रता सेनानियों के नाम हिंदी और इंग्लिश में तस्वीर के साथ दिए हुए हैं. आप इन्हें यद् कर सकतें हैं.

इसके बाद निचे यह सूचि अलग अलग हिंदी और इंग्लिश में दी हुई है. ताकि आप सबको याद करने में आसानी हो.

फिर हमने इन सभी दस स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में कुछ और जानकारी भी पकाशित की हुई है. आप सम्पूर्ण पोस्ट को पढ़ें आपको बहुत से ज्ञान की बातें पढने को मिलेगी.

Sl.no. क्र.सं.Photo तस्वीरHindi हिंदीEnglish अंग्रेजी
1.Mangal Pandeyमंगल पांडेMangal Pandey
2.Bhagat Singhभगत सिंहBhagat Singh
3.Subhash Chandra Boseसुभाष चंद्र बोसSubhash Chandra Bose
4.Chandra Shekhar Azadचंद्र शेखर आजादChandra Shekhar Azad
5.Mahatma Gandhiमहात्मा गाँधीMahatma Gandhi
6.Bal Gangadhar Tilakबाल गंगाधर तिलकBal Gangadhar Tilak
7.Bhimrao Ambedkarभीमराव अम्बेडकरBhimrao Ambedkar
8.Birsa Mundaबिरसा मुंडाBirsa Munda
9.Dr. Rajendra Prasadडॉ राजेन्द्र प्रसादDr. Rajendra Prasad
10.Rani Lakshmibaiरानी लक्ष्मीबाईRani Lakshmibai

10 Freedom Fighters Name in Hindi

आप सबको याद करने में आसानी हो, इस कारण से हमने फिर से दस स्वतंत्रता सेनानियों के नामों की लिस्ट निचे दी है.

  1. मंगल पांडे
  2. भगत सिंह
  3. सुभाष चंद्र बोस
  4. चंद्रशेखर आजाद
  5. महात्मा गाँधी
  6. बाल गंगाधर तिलक
  7. भीमराव आंबेडकर
  8. बिरसा मुंडा
  9. डॉ राजेन्द्र प्रसाद
  10. रानी लक्ष्मीबाई

10 Freedom Fighters Name in English

It is easy for you all to remember, for this reason we have given the names of 10 freedom fighters in English.

  1. Mangal Pandey
  2. Bhagat Singh
  3. Subhash Chandra Bose
  4. Chandrashekhar Azad
  5. Mahatma Gandhi
  6. Bal Gangadhar Tilak
  7. Bhimrao Ambedkar
  8. Birsa Munda
  9. Dr. Rajendra Prasad
  10. Rani Lakshmibai

10 Freedom Fighters of India भारत के 10 स्वतंत्रता सेनानी

अब हम इन सब स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे.

1. Mangal Pandey – मंगल पांडे

10 Freedom Fighters of India - Mangal Pandey
Mangal Pandey – मंगल पांडे

भारत के स्वतंत्रता संग्राम के एक महान सेनानी थे मंगल पाण्डेय.

1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

उन्होंने अंग्रेजों के ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ बिद्रोह किया था.

2. Bhagat Singh – भगत सिंह

10 Freedom Fighters of India - Bhagat Singh
Bhagat Singh – भगत सिंह

भगत सिंह भी एक महान स्वतंत्रता सेनानी और क्रांतिकारी थे.

भगत सिंह को आज हम सब अच्छे से जानतें हैं.

उन्होंने अपना जीवन देश के नाम कुर्बान कर दिया था.

3. Subhash Chandra Bose – सुभाष चंद्र बोस

10 Freedom Fighters of India - Subhash Chandra Bose
Subhash Chandra Bose – सुभाष चंद्र बोस

सुभाष चंद्र बोस भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के एक अग्रणी और महान नेता थे.

उन्होंने अंग्रेजों से भारत को मुक्त करने के लिए जापान के सहयोग से आजाद हिन्द फौज की स्थापना की थी.

जय हिंद का नारा सुभाष चंद्र बोस का ही दिया हुआ नारा है.

उनका एक और नारा आजादी की लड़ाई में काफी प्रसिद्द हुआ था – ‘ तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा.’

4. Chandrashekhar Azad – चंद्रशेखर आजाद

10 Freedom Fighters of India - Chandrashekhar Azad
Chandrashekhar Azad – चंद्रशेखर आजाद

चंद्रशेखर आजाद भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के एक अग्रणी सेनानी थे.

वे एक क्रांतिकारी सेनानी थे.

भगत सिंह और राम प्रसाद बिस्मिल उनके साथी थे.

5. Mahatma Gandhi – महात्मा गाँधी

10 Freedom Fighters of India - Mahatma Gandhi
Mahatma Gandhi – महात्मा गाँधी

महात्मा गाँधी का पूरा नाम मोहनदास करमचन्द गाँधी था.

उन्होंने अहिंसावादी आंदोलनों के माध्यम से हमारे देश को स्वतंत्रता दिलाई.

महात्मा गाँधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को हुआ था.

उनकी निधन 30 जनवरी 1948 को हुआ था.

विकिपीडिया पेज

6. Bal Gangadhar Tilak – बाल गंगाधर तिलक

10 Freedom Fighters of India - Bal Gangadhar Tilak
Bal Gangadhar Tilak – बाल गंगाधर तिलक

बाल गंगाधर तिलक को हम सब लोकमान्य तिलक के नाम से भी जानतें हैं.

वे हमारे महान स्वतंत्रता सेनानी थे.

बाल गंगाधर तिलक का एक नारा – ‘ स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर ही रहूँगा. ‘ आजादी की लड़ाई में बहुत बड़ा नारा बना था.

7. Bhimrao Ambedkar – भीमराव आंबेडकर

10 Freedom Fighters of India - Bhimrao Ambedkar
Bhimrao Ambedkar – भीमराव आंबेडकर

भीमराव आंबेडकर को हम सब डॉ॰ बाबासाहब आम्बेडकर के नाम से भी जानतें हैं.

वे स्वतंत्र भारत के पहले विधि एवं न्याय मंत्री और हमारे संविधान के जनक थे.

उन्होंने हमारे समाज के अंदर छुआछूत को दूर करने के लिए काफी प्रयास किया.

14 अप्रैल को उनका जन्म दिवस हम सब आंबेडकर जयंती के रूप में मनातें हैं.

8. Birsa Munda – बिरसा मुंडा

10 Freedom Fighters of India - Birsa Munda
Birsa Munda – बिरसा मुंडा

बिरसा मुंडा भी हमारे देश के एक महान स्वतंत्रता सेनानी में गिने जातें हैं.

बिरसा मुंडा का जन्म 15 नवम्बर 1875 को झारखण्ड के खुटी जिले के उलीहातु गाँव में हुआ था.

उन्होंने अंग्रेजों के बिरुद्ध लगान माफ़ी के लिए आंदोलन किया था.

9. Dr. Rajendra Prasad – डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

10 Freedom Fighters of India - Dr. Rajendra Prasad
Dr. Rajendra Prasad – डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

डॉ. राजेन्द्र प्रसाद स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति और महान स्वतंत्रता सेनानी थे.

वे भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के प्रमुख नेताओं में से एक थे.

उन्होंने हमारे संविधान के निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

10. Rani Lakshmibai – रानी लक्ष्मीबाई

10 Freedom Fighters of India - Rani Lakshmibai
Rani Lakshmibai – रानी लक्ष्मीबाई

रानी लक्ष्मीबाई को कौन नहीं जानता है.

लक्ष्मीबाई झाँसी की रानी थी.

रानी लक्ष्मीबाई ने 1857 की प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों से जम कर युद्ध किया था.

हमने सभी दस स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में अत्यंत ही संक्षिप्त जानकारी प्रदान की है. आने वाले पोस्ट में हम कोशिश करेंगे के सभी महान स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचा सके.

10 Freedom Fighters of India Video

भारत के महान स्वतंत्रता सेनानियों से संबंद्धित इस यूट्यूब विडियो को भी आप देखें.

10 Freedom Fighters of India

आज के इस पोस्ट में बस इतना ही.

आपको यह प्रकाशन कैसा लगा? हमें कमेंट में लिखकर अवस्य बताएं.

अन्य जरुरी जानकारी से संबंद्धित हमारे अन्य प्रकाशनों को भी देखें –

10 (Ten) Fruits Names Hindi – English दस फलों के नाम

10 Vegetables Name in Hindi and English 10 सब्जियों के नाम

Ten (10) Flowers Name in Hindi and English 10 फूलों के नाम

10 Birds Name 10 पक्षियों के नाम (10 Pakshiyon Ke Naam)

Month Name in English and Hindi वर्ष के महीनों के नाम

Days of The Week – The Names of The Days of The Week

2 thoughts on “Top 10 Freedom Fighters of India भारत के 10 स्वतंत्रता सेनानी”

  1. महोदय

    Freedom fighters of India in HindI.. यूँ इस विषय पर जितना लिखा जाये उतना कम है ..क्यों की आजादी के लिए कई ऐसे लोगों ने भी बलिदान दिया जिन्हे शायद बहुत कम लोग जानते है .. लेकिन फिर भी आपने अपने लेखन में और वह भी कम शब्दों में एक पूरी पुस्तक जितनी जानकारियां दी है .. आपका प्रयास इतना शानदार है की न सिर्फ नए आयुवर्ग को उत्साहित , प्रभावित करता वरन प्रत्येक पाठक को देशभक्ति से भी भर देता है .. इन सभी देशभक्तों के साथ – साथ आपके प्रयास भी सराहनीय होने के साथ साथ अनुकरणीय भी है ..
    आगे भी आप इसी तरह के लेखन से युवाओं का मार्गदर्शन करते रहें .. यही शुभकामना है ..
    धन्यवाद

    Reply

Leave a Comment