You are currently viewing 10 (Ten) Fruits Names Hindi – English दस फलों के नाम
10 Fruits Name

10 (Ten) Fruits Names Hindi – English दस फलों के नाम

10 (Ten) Fruits Names Hindi English दस फलों के नाम – स्वागत है आप सबका आप सबके अपने साईट sonatuku.com पर.

आज के इस पोस्ट में दस फलों के नाम हिंदी और इंग्लिश (10 (Ten) Fruits Names Hindi English) में जानेंगे.

अधिकतर बच्चों को उनके होमवर्क में यह सवाल अवस्य दिया जाता है. साथ ही पेरेंट्स भी अपने बच्चों को इसे अवस्य याद करवातें हैं.

तो चलिए शुरू करतें हैं. पहले हम दस फलों के नाम हिंदी और इंग्लिश में जानते हैं.

10 (Ten) Fruits Names Hindi – English दस फलों के नाम

Video source : YouTube

10 Fruits Name
10 Fruits Name
नंबर NumberHindi हिंदीEnglish इंग्लिश
1.सेबApple
2.संतराOrange
3.केलाBanana
4.आमMango
5.पपीताPapaya
6.अनारPomegranate
7.अंगूरGrapes
8.अमरुदGuava
9.चेरीCherry
10.नारियलCoconut

1. Apple (एप्पल) – सेब (Seb)

Apple (एप्पल) - सेब (Seb)
Apple (एप्पल) – सेब (Seb)

2. Orange (ऑरेंज) – संतरा, नारंगी (Santra, Narangi)

Orange (ऑरेंज) - संतरा, नारंगी (Santra, Narangi)
Orange (ऑरेंज) – संतरा, नारंगी (Santra, Narangi)

3. Banana (बनाना) – केला (Kela)

Banana (बनाना) - केला (Kela)
Banana (बनाना) – केला (Kela)

4. Mango (मेंगो) – आम (Aam)

Mango (मेंगो) - आम (Aam)
Mango (मेंगो) – आम (Aam)

5. Papaya (पपाया)- पपीता (Papita)

Papaya (पपाया)- पपीता (Papita)
Papaya (पपाया)- पपीता (Papita)

6. Pomegranate (पोमग्रेनेट) – अनार (Anar)

Pomegranate (पोमग्रेनेट) - अनार (Anar)
Pomegranate (पोमग्रेनेट) – अनार (Anar)

7. Grapes (ग्रेप्स) – अंगूर ( Angoor)

Grapes (ग्रेप्स) - अंगूर ( Angoor)
Grapes (ग्रेप्स) – अंगूर ( Angoor)

8. Guava (गुआवा) – अमरुद (Amrud)

Guava (गुआवा) - अमरुद (Amrud)
Guava (गुआवा) – अमरुद (Amrud)

9. Cherry (चेरी) – चेरी (Cherry)

Cherry (चेरी) - चेरी (Cherry)
Cherry (चेरी) – चेरी (Cherry)

10. Coconut (कोकोनट) – नारियल (Nariyal)

Coconut (कोकोनट) - नारियल (Nariyal)
Coconut (कोकोनट) – नारियल (Nariyal)

अब हम इन 10 फलों के बारे में कुछ और जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.

10 फलों के बारे में जानकारी Information about 10 Fruits

1. Apple (एप्पल) – सेब (Seb)

Apple
Apple (एप्पल) – सेब (Seb)

इसका बोटैनिकल या फिर बैज्ञानिक नाम Malus domestica है.

सेब की कई किस्मे पायी जाती है. इसका स्वाद बहुत ही अच्छा होता है.

सेब खाना हमारे सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है. इसमें कई पौष्टिक तत्व पाए जातें हैं.

2. Orange (ऑरेंज) – संतरा, नारंगी (Santra, Narangi)

Orange
Orange

संतरा का बैज्ञानिक नाम Citrus × sinensis है.

संतरे की भी कई किस्मे पायी जाती हैं.

संतरा विटामिन सी का एक अच्छा श्रोत है. इसका स्वाद खट्टा मीठा होता है. इसका जूस भी पिया जा सकता है.

इसमें कई पोषक तत्व पाए जातें हैं. संतरे का सेवन भी हमारे सेहत के लिए अच्छा होता है.

3. Banana (बनाना) – केला (Kela)

Banana
Banana

केले का बैज्ञानिक नाम Musa acuminata है.

इसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है. इसका स्वाद भी बहुत ही अच्छा होता है. केले के सेवन से शरीर को तुरंत ही उर्जा की प्राप्ति हो जाती है.

केले की भी कई किस्मे पायी जाती हैं.

केले में कई तरह के विटामिन और खनिज लवन पायें जातें हैं. केले का सेवन हमारे शरीर के लिए अत्यंत ही लाभदायक होता है.

4. Mango (मेंगो) – आम (Aam)

Mango
Mango

आम को तो फलों का राजा कहा जाता है. इसका स्वाद और सुगंध लोगों को ख़ास कर बच्चों को काफी पसंद आता है.

आम का बैज्ञानिक नाम Mangifera indica है.

इसकी कई किस्मे पायी जाती हैं.

यह सेहत के लिए भी बहुत अच्छा होता है. आम में कई पोषक तत्व पाए जातें हैं. जो की हमारे सेहत के लिए अच्छे होतें हैं.

5. Papaya (पपाया)- पपीता (Papita)

Papaya
Papaya

पपीते में तो गुणों का खजाना होता है. इसका सेवन हमारे पाचन तंत्र के लिए बहुत ही अच्छा होता है.

इसमें कई पाचक एंजाइम पाए जातें हैं. जो की हमारे पाचन तंत्र को ठीक रखने में काम आतें हैं.

इसके अलावा इसमें अन्य पोषक तत्व भी पाए जातें हैं.

पपीते का बैज्ञानिक नाम Carica papaya है.

6. Pomegranate (पोमग्रेनेट) – अनार (Anar)

Pomegranate
Pomegranate

अनार का बैज्ञानिक नाम Punica granatum है.

यह सेहत के लिए बहुत ही अच्छा फल है. इसका स्वाद भी बहुत अच्छा होता है. अनार का रस भी निकालकर पिया जा सकता है.

अनार में कई विटामिन और खनिज लवन पाए जातें हैं. जो की हमारे स्वास्थ्य के लिए अत्यंत ही लाभदायक होतें हैं.

7. Grapes (ग्रेप्स) – अंगूर ( Angoor)

Grapes
Grapes

अंगूर खाना तो सभी को पसंद होता है. इसका स्वाद खट्टा और मीठा होता है.

इसकी भी कई किस्मे पायी जाती हैं.

इसकी एक किस्म का बैज्ञानिक नाम Vitis vinifera है.

अंगूर खाने से शरीर को ताकत और उर्जा मिलती है. इसमें कई विटामिन और पोषक तत्व पाए जातें हैं.

8. Guava (गुआवा) – अमरुद (Amrud)

Guava
Guava

अमरुद भी एक स्वाद में अच्छा और सेहत के लिए फायदेमंद फल है.

इसका बैज्ञानिक नाम Psidium guajava है.

अमरुद की कई किस्मे पायी जाती हैं.

अमरुद में विटामिन सी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है. अमरुद खाने से हमारे सेहत की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढती है.

9. Cherry (चेरी) – चेरी (Cherry)

Cherry
Cherry

चेरी एक खुबसुरत और खाने में स्वादिष्ट फल है.

इसका बैज्ञानिक नाम Prunus avium है.

चेरी की भी कई किस्मे पायी जाती हैं. जिनमे से कुछ मीठी और कुछ खट्टी होती है.

अन्य फलों की तरह चेरी में भी बहुत से पोषक तत्व पाए जातें हैं. जो की हमारे शरीर के लिए लाभदायक होतें हैं.

10. Coconut (कोकोनट) – नारियल (Nariyal)

Coconut
Coconut

नारियल भी एक बहुत ही अच्छा और सेहत के लिए फायदेमंद फल है.

नारियल का बैज्ञानिक नाम Cocos nucifera है.

आप सबको पता ही होगा की नारियल पानी पीना सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है.

नारियल फल का बहुत अधिक धार्मिक महत्व भी माना जाता है.

नारियल में पाए जाने वाले विटामिन और ख़ास कर खनिज लवन हमारे सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होतें हैं.

अब हम 10 फलों के नाम हिंदी और इंग्लिश में अलग अलग जानेंगे.

10 फलों के नाम हिंदी में Ten Fruits Names in Hindi

1.सेब

2. संतरा, नारंगी

3. केला

4. आम

5. पपीता

6. अनार

7. अंगूर

8. अमरुद

9. चेरी

10. नारियल

Ten Fruits Names in English

  1. Apple
  2. Orange
  3. Banana
  4. Mango
  5. Papaya
  6. Pomegranate
  7. Grapes
  8. Guava
  9. cherry
  10. coconut

Also read –

Ten (10) Flowers Name in Hindi and English 10 फूलों के नाम

10 Wild Animals Name 10 जंगली जानवरों के नाम

Sanju

Hi, I am Sanju. I am publishing post on Education, Information and Knowledge.

Leave a Reply