You are currently viewing 10 Transport Name 10 वाहनों के नाम 10 Vehicles Name
10 Transport Name

10 Transport Name 10 वाहनों के नाम 10 Vehicles Name

आज के इस पोस्ट में हम 10 Transport Name in Hindi and English, 10 वाहनों के नाम, 10 Vehicles Name हिंदी और English में जानेंगे.

हमें कही भी आने जाने के लिए किसी न किसी वाहन की आवश्यकता पड़ती है. अगर दुरी कम हो तो हम पैदल यात्रा कर सकतें हैं. पर अगर दुरी अधिक हो तो हमें वाहनों (Transport) का सहारा लेना पड़ता है.

सामानों को एक जगह से दूसरी जगह पहुँचाने के लिए भी हमें वाहनों (Transport) की आवस्यकता पड़ती है.

वाहन हमारे यात्रा के समय को कम करतें हैं. साथ ही हमें आरामदायक तरीके से यात्रा करने में सहायता करतें हैं.

तीव्र गति के वाहनों के कारण हम लम्बी दुरी की यात्रा में अत्यंत ही कम समय में और आराम से कर सकतें हैं.

आज के इस पोस्ट में हम पहले हिंदी और इंग्लिश में 10 वाहनों के नाम (10 Transport Name) जानेंगे. उसके बाद हम सभी के बारे में कुछ और जानकारी प्राप्त करेंगे.

इसे भी देखें : 10 (Ten) Fruits Names Hindi – English दस फलों के नाम

10 Transport Name 10 वाहनों के नाम

10 Transport Name
10 Transport Name
Number नंबरImage तस्वीरHindi हिंदीEnglish इंग्लिश
1.Airplaneहवाई जहाज, विमानAirplane
2.Trainरेलगाड़ीTrain
3.BusबसBus
4.CarकारCar
5.Shipपानी जहाज, जलयान, पोतShip
6.JeepजीपJeep
7.BicycleसाइकिलBicycle
8.MotorcycleमोटरसाइकिलMotorcycle
9.Truckट्रकTruck
10.Boatनाव, नौकाBoat
10 Transport Name 10 वाहनों के नाम

Also read : 10 Wild Animals Name 10 जंगली जानवरों के नाम

10 Transport Name in Hindi

अब हम इन 10 वाहनों के नाम हिंदी में जानेंगे. ताकि आप सबको इसे याद करने में और लिखने में आसानी हो.

  1. हवाई जहाज, विमान
  2. रेलगाड़ी
  3. बस
  4. कार
  5. पानी जहाज, जलयान, पोत
  6. जीप
  7. साइकिल
  8. मोटरसाइकिल
  9. ट्रक
  10. नाव, नौका

10 Transport Name in English

  1. Airplane / Aeroplane
  2. Train
  3. Bus
  4. Car
  5. Ship
  6. Jeep
  7. Bicycle
  8. Motorcycle
  9. Truck
  10. Boat

Information about 10 Transport Name

अब हम इन दसों वाहनों के बारे में कुछ कुछ जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं. ताकि आप सबको इसे समझने में आसानी हो.

1. Airplane / Aeroplane (एयरप्लेन / एरोप्लेन) – हवाई जहाज / विमान (Hawai Jahaj / Viman)

10 Transport Name - Airplane
Airplane / Aeroplane (एयरप्लेन / एरोप्लेन) – हवाई जहाज / विमान

हवाई जहाज जिसे हम विमान या वायुयान कहतें हैं, यह हवा में उड़ने वाला वाहन है. इसकी गति सबसे तीव्र होती है.

इसका आविष्कार राईट बन्धुओं ने किया था.

हवाई जहाज का इस्तेमाल लोगों और सामानों के एक स्थान से दुसरे स्थान तक अत्यंत ही तीव्र गति से पहुँचाने में किया जाता है.

विकिपीडिया पेज

2. Train (ट्रेन) – रेलगाड़ी (Railgadi)

10 Transport Name - Train
Train (ट्रेन) – रेलगाड़ी

यह पटरियों पर चलने वाली तीव्र गति की गाड़ी होती है. यात्रा करने और सामानों को ढ़ोने के लिए रेलगाड़ी एक अच्छा साधन है.

रेलगाड़ी में एक इंजन होती है जो बोगियों को खिंच कर ले जाती है.

यह पहले कोयले से चलती थी. परन्तु अब यह डीजल या फिर इलेक्ट्रिक से चलती है. आज कल भी कुछ रेलगाड़ी कोयले से चलती है.

आप लोगों ने रेलगाड़ी की सवारी अवस्य हीं की होगी. रेलगाड़ी से यात्रा अत्यंत ही मनोरंजक होती है.

3. Bus (बस) – बस

10 Transport Name - Bus
Bus (बस) – बस

यह सड़क पर चलने वाली एक अच्छी वाहन है. बस सड़क माध्यम से यात्रा करने का एक अच्छा माध्यम है.

यह मुख्य रूप से डीजल से ही चलती है.

आप लोगों ने अवस्य ही बस से यात्रा की होगी.

बस यात्रा करने का सबसे प्रसिद्द माध्यम है.

आज कल तो कई अच्छी बस चलने लगी है. जिसमे यात्रा करना बहुत ही आरामदायक होता है.

4. Car (कार) – कार

10 Transport Name - Car
Car (कार) – कार

कार को मोटरवाहन या फिर मोटरकार भी कहा जाता है. इसमें चार पहिये होतें हैं.

कार में इंजन होता है जो की पेट्रोल या डीजल या फिर अन्य इंधन से चलता है. आज कल इलेक्ट्रिक कार भी आ चुकी है जो की बैटरी से चलती है.

यह सबसे लोकप्रिय वाहन है. अधिकतर लोग निजी रूप से कार रखतें हैं.

5. Ship (शिप) – पानी जहाज / जलयान / पोत (Pani Jahaj / Jalyan / Pot)

10 Transport Name - Ship
Ship (शिप) – पानी जहाज / जलयान / पोत

यह पानी पर चलने वाली वाहन है. मुख्य रूप से यह समुद्र या फिर बड़ी बड़ी नदियों में चलती है.

जलयान यात्रा करने और सामान ढ़ोने के लिए एक अच्छा माध्यम है.

आज कल आधुनिक पानी के जहाज होतें हैं जिनमे यात्रा करना बहुत ही आरामदायक होता है.

6. Jeep (जीप) – जीप

10 Transport Name - Jeep
Jeep (जीप) – जीप

जीप भी सड़क पर चलने वाला एक वाहन है.

इसके चार पहिये होतें हैं.

और जानकारी के लिए विकिपीडिया पेज पढ़ें.

7. Bicycle (बाईसाइकिल) – साइकिल (Cycle)

10 Transport Name - Bicycle
Bicycle (बाईसाइकिल) – साइकिल

साइकिल सबसे लोकप्रिय वाहन है. आप लोगों ने साइकिल को रोजाना ही सड़क पर देखा होगा. आपमें से बहुत लोग साइकिल चलाना अवस्य पसंद करतें होंगे.

इसमें दो ही पहिये होतें हैं.

आज कल तो मोटर लगे साइकिल आने लगें हैं. बिना मोटर की साइकिल को पैरों के माध्यम से पैडल को चलाना होता है. जिससे साइकिल के पहिये घुमते हैं और साइकिल चलती है.

8. Motorcycle (मोटरसाइकिल) – मोटरसाइकिल

10 Transport Name - Motorcycle
Motorcycle (मोटरसाइकिल) – मोटरसाइकिल

मोटरसाइकिल को बाइक (Bike) भी कहा जाता है. इसमें भी दो ही पहिये होतें हैं. सड़क मार्ग से यात्रा के लिए यह अत्यंत ही सुविधाजनक वाहन है.

इसमें इंजिन लगी होती है. जिसे चलाने के लिए पेट्रोल इंधन की आवश्यकता होती है. आज कल तो बैट्री वाली इलेक्ट्रिक बाइक भी आ चुकी है.

9. Truck (ट्रक) – ट्रक

10 Transport Name - Truck
Truck (ट्रक) – ट्रक

यह सामनों को ढ़ोने के लिए प्रयोग किया जाने वाला वाहन है.

ट्रक सड़क मार्ग से सामानों को एक स्थान से दुसरे स्थान तक पहुंचाती है.

10. Boat (बोट) – नाव / नौका (Naaw / Nouka)

10 Transport Name - Boat
Boat (बोट) – नाव / नौका

यह जल मार्ग से चलने वाली वाहन है. यह नदी और झील आदि में चलती है.

इसका आकार पानी के जहाज की तुलना में बहुत छोटा होता है. यह सवारी और सामान ढ़ोने में काम आती है.

इसका उपयोग छोटी दुरी के लिए किया जाता है. आज कल तो मोटर से चलने वाली नाव भी आ चुकी है.

10 Transport Name Video

आप लोग की सहायता के लिए दस वाहनों के नाम से संबंद्धित विडियो निचे दिया गया है. इस विडियो को देखें.

10 Transport Name

हमारे अन्य प्रकाशनों को भी देखें –

10 Birds Name 10 पक्षियों के नाम (10 Pakshiyon Ke Naam)

10 Vegetables Name in Hindi and English 10 सब्जियों के नाम

Ten (10) Flowers Name in Hindi and English 10 फूलों के नाम

10 Domestic Animals Name दस पालतू जानवरों के नाम

Sanju

Hi, I am Sanju. I am publishing post on Education, Information and Knowledge.

Leave a Reply