10 Trees Name / 10 Plants Name 10 बृक्षों के नाम

10 Trees Name / 10 Plants Name 10 बृक्षों के नाम

स्वागत है आप सबका सोना टुकु पर. आज के इस पोस्ट में हम 10 Trees Name / 10 Plants Name 10 बृक्षों के नाम जानेंगे.

पौधे या बृक्ष हमारे लिए और इस पृथ्वी पर जीवन को सुचारू रप से चलाने के लिए अत्यंत ही जरुरी हैं.

बृक्ष के बिना हम इस पृथ्वी पर हमारे जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकतें हैं.

हम जो ऑक्सीजन हवा के माध्यम से सांस लेते हैं. वह बृक्ष के द्वारा ही इस वायुमंडल में संतुलित की जाती है.

बृक्ष वायुमंडल से कार्बन डाइऑक्साइड को लेकर ऑक्सीजन देतें हैं.

आज के इस पोस्ट में हम पहले 10 Trees Name / 10 Plants Name 10 बृक्षों के नाम हिंदी (Hindi) और इंग्लिश (English) में जानेंगे. उसके बाद हम इन बृक्षों के बारे में और जानकारी प्राप्त करेंगे.

इस पोस्ट को भी देखें – 10 (Ten) Fruits Names Hindi – English दस फलों के नाम

10 Trees Name 10 बृक्षों के नाम

10 Trees Name / 10 Plants Name 10 बृक्षों के नाम
10 Trees Name / 10 Plants Name 10 बृक्षों के नाम

निचे टेबल में 10 बृक्षों के नाम हिंदी और इंग्लिश में फोटो के साथ दिया गया है.

Number नंबरImage तस्वीरEnglishHindi हिंदी
1.Sandalwood TreeBanyan Treeबरगद / वट
2.TeakTeakसागौन /सागवान
3.AcaciaAcaciaबबूल / कीकर
4.CedarCedar / Fir Treeदेवदार / देवदारु
5.NeemNeem treeनीम का पेड़
6.Mango TreeMango Treeआम का पेड़
7.PeepalPeepal
(Ficus religiosa)
पीपल
8.PalmPalm treeताड़ का वृक्ष
9.betel nut treeBetel Nut Treeसुपारी का पेड़
10.Indian Sandalwood treeSandalwood Treeचंदन का पेड़
10 Trees Name 10 बृक्षों के नाम

10 Trees Name in Hindi

अब हम दस बृक्षों के नाम हिंदी में जानेंगे, जिससे आपको इसे याद करने और लिखने में आसानी हो.

  1. बरगद / वट
  2. सागौन /सागवान
  3. बबूल / कीकर
  4. देवदार / देवदारु
  5. नीम का पेड़
  6. आम का पेड़
  7. पीपल
  8. ताड़ का वृक्ष
  9. सुपारी का पेड़
  10. चंदन का पेड़

इस पोस्ट को भी देखें – 10 Domestic Animals Name दस पालतू जानवरों के नाम

10 Trees Name in English

  1. Banyan Tree
  2. Teak
  3. Acacia
  4. Cedar / Fir Tree
  5. Neem tree
  6. Mango Tree
  7. Peepal (Ficus religiosa)
  8. Palm tree
  9. Betel Nut Tree
  10. Sandalwood Tree

अब हम इन दसो पेड़ों के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे.

इस पोस्ट को भी जरुर देखें – 10 Wild Animals Name 10 जंगली जानवरों के नाम

Information about 10 Trees

उपर बताये गए दसों बृक्षों के बारे में कुछ जानकारी –

1. Banyan Tree- बरगद / वट बृक्ष

10 Trees Name - Banyan Tree
Banyan Tree- बरगद / वट बृक्ष

बरगद एक विशाल बृक्ष होता है. इसे वट या फिर बड़ भी कहतें हैं.

बरगद का बैज्ञानिक नाम Ficus benghalensis होता है.

इसकी कई प्रजातियाँ पायी जाती हैं.

बरगद के बृक्ष का हमारे देश में बहुत अधिक धार्मिक महत्व है.

इसकी तना में से जड़ें निकलती है जो धीरे धीरे जमीन में सटने के पश्चात जमीन में घुस जाती हैं.

2. Teak – सागौन /सागवान

10 Trees Name - Teak
Teak – सागौन /सागवान

सागौन का बृक्ष 80 से लेकर 100 फुट तक लम्बा हो सकता है. यह पुरे वर्ष हरा भरा रहने वाला बृक्ष है.

इसकी लकड़ी बहुत ही मजबूत होती है.

सागौन का बैज्ञानिक नाम Tectona grandis है.

3. Acacia – बबूल / कीकर

10 Trees Name - Acacia
Acacia – बबूल / कीकर

बबूल को कीकर भी कहा जाता है. इसकी कई प्रजातियाँ पायी जाती हैं.

इसका बैज्ञानिक नाम Acacia ही हैं.

4. Cedar / Fir Tree – देवदार / देवदारु

10 Trees Name - Cedar
Cedar / Fir Tree – देवदार / देवदारु

देवदार का बृक्ष लम्बा, सीधा और शंकु रूप में होता है.

इसकी लकड़ी हल्की और मजबूत होती है.

देवदार का बैज्ञानिक नाम Cedrus deodara है.

5. Neem tree – नीम का पेड़

10 Trees Name - Neem Tree
Neem tree – नीम का पेड़

नीम का पेड़ आप सबने अवस्य ही देखा होगा. इसकी लम्बाई लगभग 50 से 60 फुट तक होती है.

नीम का बैज्ञानिक नाम Azadirachta indica है.

इसमें बहुत से औषधीय गुण होतें हैं.

6. Mango Tree – आम का पेड़

10 Trees Name - Mango Tree
Mango Tree – आम का पेड़

आम का पेड़ आप सबने अवस्य ही देखा होगा. इसमें फलों का राजा आम फलता है. जिसका स्वाद और सुगंध हम सबको बहुत पसंद है.

इसका बैज्ञानिक नाम Mangifera indica है.

इसकी भी कई किस्मे पायी जाती हैं.

7. Peepal (Ficus religiosa) – पीपल का पेड़

10 Trees Name - Peepal
Peepal (Ficus religiosa) – पीपल का पेड़

पीपल के बृक्ष को इंग्लिश में Sacred fig भी कहा जाता है. यह एक विशाल पेड़ होता है.

इसे अत्यंत ही पवित्र बृक्ष माना जाता है.

इसका बैज्ञानिक नाम Ficus religiosa है.

पीपल के बृक्ष का बहुत अधिक धार्मिक महत्व है.

8. Palm tree – ताड़ का वृक्ष

10 Trees Name - Palm Tree
Palm tree – ताड़ का वृक्ष

ताड़ के पेड़ लम्बा और सीधा होता है. इसमें शाखाएँ नहीं होती हैं.

इसकी लम्बाई लगभग 40 से 45 मीटर तक हो सकती है.

ताड़ का बैज्ञानिक नाम Borassus flabellifer है. इसकी कई प्रजातियाँ पायी जाती हैं.

9. Betel Nut Tree – सुपारी का पेड़

10 Trees Name - Betel Nut Tree
Betel Nut Tree – सुपारी का पेड़

यह भी ताड़ की प्रजाति का एक बृक्ष है. यह भी एक लम्बा बृक्ष है. इसके उपरी सिरे पर पत्ते और फल लगतें हैं.

इसके फल को सुपारी कहतें हैं. सुपारी को पवित्र माना जाता है. साथ पान के साथ इसे खाया भी जाता है.

सुपारी का बैज्ञानिक नाम Areca catechu है.

10. Sandalwood Tree – चन्दन का पेड़

10 Trees Name - Sandalwood Tree
Sandalwood Tree – चन्दन का पेड़

चन्दन की लकड़ी को काफी पवित्र माना जाता है. इसका धार्मिक महत्व भी बहुत होता है.

यह एक बहुत ही कीमती लकड़ी होती है.

इसके पेड़ की ऊँचाई 18 से 20 मीटर तक हो सकती है.

चन्दन की लकड़ी सुगन्धित होती है. इससे सुगन्धित चन्दन का तेल भी निकाला जाता है.

चन्दन का बैज्ञानिक नाम Santalum album है.

10 Trees Name Video

आप सबकी सहायता के लिए यह विडियो निचे दिया गया है. इस विडियो को देखें.

10 Trees Name Video

हमारे अन्य प्रकाशनों को भी देखें –

10 Transport Name 10 वाहनों के नाम 10 Vehicles Name

10 Birds Name 10 पक्षियों के नाम (10 Pakshiyon Ke Naam)

Ten (10) Flowers Name in Hindi and English 10 फूलों के नाम

10 Vegetables Name in Hindi and English 10 सब्जियों के नाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *