You are currently viewing 10 Wild Animals Name 10 जंगली जानवरों के नाम
10 Wild Animals Name

10 Wild Animals Name 10 जंगली जानवरों के नाम

10 Wild Animals Name 10 जंगली जानवरों के नाम – आज हम दस जंगली जानवरों के नाम हिंदी और इंग्लिश में जानेंगे.

साथ ही हम इन दसों जंगली जानवरों के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी भी प्राप्त करेंगे. साथ ही सभी जंगली जानवर की तस्वीर भी देखेंगे.

तो चलिए हम सबसे पहले हम यह जानतें हैं की जंगली जानवर कहतें किसे हैं? साधारण शब्दों में कहें तो जंगल के वातावरण में रहने वाले जानवरों को हम जंगली जानवर या वन्य जीव कहतें हैं.

इनमे से कुछ जानवर तो खतरनाक शिकारी होतें हैं और मनुष्यों की जान भी ले सकतें हैं.

हमने बहुत से जंगली जानवरों को चिड़ियाघर में देखा है.

तो चलिए हम सब आज जानेंगे 10 Wild Animals Name in Hindi and English दस जंगली जानवरों के नाम.

इसे भी देखें –

10 (Ten) Fruits Names Hindi – English दस फलों के नाम

10 Wild Animals Name

10 Wild Animals Name
10 Wild Animals Name
Number नंबर / ImageHindi हिंदीEnglish इंग्लिश
1.TigerबाघTiger
2.LionशेरLion
3.BearभालूBear
4.Wolfभेड़ियाWolf
5.ElephantहाथीElephant
6.Zebraज़ेबराZebra
7.RhinoगैंडाRhino / Rhinoceros
8.DeerहिरनDeer
9.MonkeyबंदरMonkey
10.Foxलोमड़ीFox

List of 10 Wild Animals Name in Hindi 10 जंगली जानवरों के नाम

  1. बाघ
  2. शेर
  3. भालू
  4. भेड़िया
  5. हाथी
  6. जेबरा
  7. गैंडा
  8. हिरन
  9. बंदर
  10. लोमड़ी

List of 10 Wild Animals Name in English

  1. Tiger
  2. Lion
  3. Bear
  4. Wolf
  5. Elephant
  6. Zebra
  7. Rhino / Rhinoceros
  8. Deer
  9. Monkey
  10. Fox

Information about 10 wild animals

अब हम इन दस जंगली जानवरों के बारे में कुछ जानकारी प्राप्त करेंगे.

1. Tiger (टाइगर) – बाघ (Bagh)

10 Wild Animals Name - Tiger
Tiger – बाघ

बाघ जंगल में रहने वाला एक मांसाहारी पशु है. इसका बैज्ञानिक नाम (Panthera tigris) पेंथेरा टिग्रिस है.

बाघ का आकार 13 फीट तक लंबा और वजन 300 किलो तक हो सकता है.

यह बहुत ही ताकतवर पशु होता है. यह अन्य शाकाहारी और अन्य जानवरों को शिकार कर खाता है.

बाघ हमारे देश भारत का राष्ट्रीय पशु है.

2. Lion (लायन) – शेर (Sher)

10 Wild animals name - Lion
Lion – शेर

शेर को जंगल का राजा भी कहा जाता है. यह देखने में बहुत रौबदार दीखता है.

शेर बिल्ली की प्रजाति का एक पशु है. इसका वजन 250 किलोग्राम तक हो सकता है. शेर को सिंह भी कहा जाता है.

यह एक खतरनाक माँसाहारी शिकारी पशु है.

शेर का बैज्ञानिक नाम (Panthera leo)पेन्थेरा लियो है.

शेर की कई प्रजातियाँ पायी जाती हैं.

और जानकारी के लिए विकिपीडिया पेज देखें.

3. Bear (बियर) – भालू (Bhalu)

10 Wild animals name - Bear
Bear – भालू

भालू एक स्तनधारी जंगली जानवर है. इसकी लगभग आठ प्रजातियाँ पायी जाती हैं.

भालू की कुछ प्रजातियाँ मांसाहारी होती हैं परन्तु अधिकतर प्रजातियाँ सर्वाहारी होती हैं.

इसकी एक प्रजाति का बैज्ञानिक नाम Ursus thibetanus है.

भालू के पुरे शरीर पर घने बाल होतें हैं.

4. Wolf (वुल्फ) – भेड़िया (Bhedia)

10 Wild animals name - Wolf
Wolf – भेड़िया

भेड़िया एक स्तनधारी और मांसाहारी जंगली जानवर है.

बैज्ञानिक अध्ययनों में यह पाया गया है की कुत्तों और भेड़ियों की प्रजाति में काफी समानता है.

भेड़िया मुख्य रूप से परिवार की तरह रहतें हैं.

यह एक खतरनाक शिकारी होता है. भेड़िया मुख्य रूप से झुण्ड में शिकार करना पसंद करतें हैं.

भेड़िया का बैज्ञानिक नाम (Canis lupus) कैनिस लूपस है.

5. Elephant (एलीफैंट) – हाथी (Hathi)

10 Wild animals name - Elephant
Elephant – हाथी

हाथी जमीन पर रहने वाले स्तनपायी प्राणियों में सबसे बड़ा है. इसका शरीर बहुत विशाल होता है.

हाथी का वजन 5000 किलोग्राम तक होता है.

यह अपने सूंड में एक बार में लगभग 14 लीटर पानी खिंच सकता है.

हाथी बहुत अच्छा तैराक भी होता है. यह मुख्यतः समूह में रहता है. हाथी का बैज्ञानिक नाम Elephas maximus है.

6. Zebra – ज़ेबरा / जेब्रा

10 Wild animals name - Zebra
Zebra – ज़ेबरा / ज़ेब्रा

ज़ेबरा घोरे की प्रजाति का एक जानवर है. इसके शरीर पर काली और सफ़ेद धारियाँ होती हैं.

आपको जानकार आश्चर्य होगा की सभी ज़ेबरा के शरीर पर यह धारियाँ अलग-अलग होती हैं. मनुष्य की अंगुलियों के निशान की तरह किसी भी दो ज़ेबरा के शरीर पर एक जैसी धारियाँ नहीं हो सकतीं हैं.

यह समूह में रहना पसंद करता है. इसे पालतू नहीं बनाया जा सका है.

ज़ेबरा की मुख्यतः तिन प्रजातियाँ पायी जाती हैं. इसमें से एक प्रजाति का बैज्ञानिक नाम Equus zebra है.

7. Rhino (राइनो) / Rhinoceros (राइनोसरस) – गैंडा (Gainda)

10 Wild animals name - Rhino
Rhino – गैंडा

गैंडा एक अत्यंत ही बलशाली जानवर है. इसकी कई प्रजाति पायी जाती है.

भारत में पायी जाने वाली गैंडा की प्रजाति का बैज्ञानिक नाम Dicerorhinus sumatrensis है.

गैंडा की पहचान इसके नाक के पास पायी जाने वाली एक सिंह होती है. जो की भारतीय गैंडे में लगभग 20 सेंटीमीटर से लेकर 60 सेंटीमीटर तक हो सकती है.

गैंडे का वजन 2500 किलोग्राम से लेकर 3200 किलोग्राम तक हो सकता है.

8. Deer (डियर) – हिरन (Hiran)

10 Wild animals name - Deer
Deer – हिरन

हिरन एक खुबसूरत और शाकाहारी जानवर है. हिरन की कई प्रजातियाँ पायी जाती हैं.

आप लोगों में अधिकतर ने हिरन को चिड़ियाघर में अवस्य देखा होगा.

हिरन की एक प्रजाति चीतल का बैज्ञानिक नाम Axis axis है.

9. Monkey (मंकी) – बंदर (Bandar)

10 Wild animals name - Monkey
Monkey – बंदर

बंदर भी एक स्तनधारी प्राणी है. बंदर की भी कई प्रजातियाँ पायी जाती हैं.

इसकी एक प्रजाति का बैज्ञानिक नाम Macaca radiata है.

आप लोगों ने बंदर अवस्य ही देखा होगा.

10. Fox (फॉक्स) – लोमड़ी (Lomdi)

10 Wild animals name - Fox
Fox – लोमड़ी

लोमड़ी एक सर्वाहारी प्राणी है. इसकी भी कई प्रजातियाँ पायी जाती हैं.

यह फल, मछली. अंडे, पक्षी आदि को खाता है.

यह आकार में मध्यम होता है. इसका वजन 2 किलोग्राम से लेकर 9 किलोग्राम तक हो सकता है.

लोमड़ी की एक प्रजाति का बैज्ञानिक नाम Vulpes vulpes है.

10 Wild animals name video

10 Wild Animals Name

Also read –

Ten (10) Flowers Name in Hindi and English 10 फूलों के नाम

Sanju

Hi, I am Sanju. I am publishing post on Education, Information and Knowledge.

Leave a Reply