You are currently viewing 20 Flowers Name with Picture 20 फूलों के नाम फोटो के साथ

20 Flowers Name with Picture 20 फूलों के नाम फोटो के साथ

आज हम 20 Flowers Name with Picture 20 फूलों के नाम फोटो के साथ जानेंगे.

फूल किसे प्यारे नहीं लागतें हैं. हम सबको फूल बहुत अच्छे लागतें हैं. हम इन्हें अपने घरों के बगीचे में लगातें हैं. हम इन्हें गमलों में भी लगातें हैं.

फूलों के रंग और खुशबू हम सबको बहुत अच्छे लगतें हैं.

तो चलिए आज हम सब 20 महत्वपूर्ण फूलों के बारे में जानकारी (20 Flowers Name with information) प्राप्त करतें हैं.

20 Flowers Name in Hindi (List) 20 फूलों के नाम हिंदी में

निचे हमने 20 महत्वपूर्ण फूलों के हिंदी नामों की लिस्ट दी हुई है. जिनको सिर्फ हिंदी में फूलों के नाम याद करने हैं उन्हें इससे आसानी हो जायेगी.

  1. गुलाब
  2. कमल
  3. गेंदा
  4. सूर्यमुखी
  5. चमेली
  6. अपराजिता
  7. रात की रानी
  8. गुड़हल
  9. चंपा
  10. सदाबहार
  11. डहेलिया
  12. रजनीगंधा
  13. केवड़ा
  14. लैवेंडर
  15. कनेर
  16. ट्युलिप / कंद पुष्प
  17. गुलबहार फूल / डेज़ी
  18. मोगरा
  19. लिली
  20. नरगिस

20 Flowers Name in English (List)

Below we have given a list of 20 English names of flowers. Children who only have to write a list of flower names in English, it will become easier for them to remember.

  1. Rose
  2. Lotus
  3. Marigold
  4. Sunflower
  5. Jasmine
  6. Butterfly pea / Aparajita
  7. Night Blooming Jasmine
  8. Hibiscus
  9. Magnolia
  10. Periwinkle
  11. Dahlia
  12. Tuberose
  13. Pandanus
  14. Lavender
  15. Oleander
  16. Tulip
  17. Daisy
  18. Sambac jasmine / Mogra
  19. Lily
  20. Narcissus

20 Flowers Name with Picture

Below we have given the names of 20 important flowers with pictures in Hindi and in English. This will make it easier for you all to understand and remember.

Sl.no.PictureHindi NameEnglish Name
1.roseगुलाबRose
2.LotusकमलLotus
3.MarigoldगेंदाMarigold
4.Sunflowerसूर्यमुखीSunflower
5.JasmineचमेलीJasmine
6.Butterfly peaअपराजिताButterfly pea / Aparajita
7.Night Blooming Jasmineरात की रानीNight Blooming Jasmine
8.Hibiscusगुड़हलHibiscus
9.Magnolia - ChampaचंपाMagnolia
10.PeriwinkleसदाबहारPeriwinkle
11.DahliaडहेलियाDahlia
12.TuberoseरजनीगंधाTuberose
13.Pandanus - Kewdaकेवड़ाPandanus
14.LavenderलैवेंडरLavender
15.OleanderकनेरOleander
16.Tulipट्युलिप / कंद पुष्पTulip
17.Daisyगुलबहार फूल / डेज़ीDaisy
18.Sambac jasmine - mograमोगराSambac jasmine / Mogra
19.LilyलिलीLily
20.NarcissusनरगिसNarcissus
20 Flowers Name with Picture

20 Flowers Name in Hindi and English with Picture and Important Information 20 फूलों के नाम महत्वपूर्ण जानकारी के साथ

निचे हमने सभी 20 फूलों के बारे में अलग से कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दी हुई है.

1. Rose – गुलाब

Botanical Name – Rosa Bracteatae

20 Flowers Name - Rose
Rose – गुलाब

गुलाब एक बहुत ही सुंदर और खुशबूदार फुल है.

यह कई रंगों में और कई किस्मों का पाया जाता है.

इसे बहुत ही कोमल फुल माना जाता है.

12 फरवरी को प्रत्येक वर्ष गुलाब दिवस (Rose day) मनाया जाता है.

गुलाब फुल से गुलाब जल बनाया जाता है.

गुलाब में औषधीय गुण भी होतें हैं.

2. Lotus – कमल

Botanical Name – Nelumbo nucifera

20 Flowers Name - Lotus
Lotus – कमल

कमल फूल को बहुत ही पवित्र फूल माना जाता है.

यह बहुत ही खुबसूरत फूल है.

धार्मिक रूप से कमल फूल का बहुत अधिक महत्व है.

कमल फूल हमारे देश भारत का राष्ट्रीय फूल है.

यह पानी में ही होता है.

कमल की भी कई किस्में पाई जाती हैं.

कमल फूल में बहुत से औषधीय गुण पायें जातें हैं.

3. Marigold – गेंदा

Botanical Name – Tagetes erecta

20 Flowers Name - Marigold
Marigold – गेंदा

गेंदा फूल बहुतायत में उपजाया जानेवाला और सबसे प्रमुख फूल है.

गेंदा फूल भी कई रंगों में और कई किस्मों में पाया जाता है.

इस फूल की व्यावसायिक कृषि भी की जाती है.

पूजा पाठ से लेकर घरों, मंदिरों, पूजा और शादी मंडपों को सजाने में गेंदा फूल का उपयोग किया जाता है.

गेंदा फूल में भी औषधीय गुण पाए जातें हैं.

गेंदा फूल का इस्तेमाल मुर्गियों के चारे को बनाने में भी किया जाता है.

4. Sunflower – सूर्यमुखी

Botanical Name – Helianthus annuus

20 Flowers Name - Sunflower
Sunflower – सूर्यमुखी

सूर्यमुखी फूल को सूरजमुखी फूल भी कहा जाता है.

इसका फूल सूर्य की और मुख किये रहता है. जिसे हम सब देख सकतें हैं. इस कारण से इस फूल का नाम सूर्यमुखी फूल है.

सूर्यमुखी फूल की भी कई किस्में पाई जाती हैं.

सूर्यमुखी के फूल बगीचों में लगायें जातें हैं.

इसकी व्यावसायिक कृषि भी की जाती है.

इसके बीजों से खाद्य तेल निकाला जाता है, जिसे हम सब सनफ्लावर आयल के नाम से जानते हैं.

सूर्यमुखी यूक्रेन का राष्ट्रीय फूल है.

5. Jasmine – चमेली

Botanical Name – Jasminum officinale

20 Flowers Name - Jasmine

चमेली एक बहुत ही सुगंधित फूल है.

इसे बगीचे में या गमले में लगाया जा सकता है.

चमेली के फूल से तेल बनाया जाता है.

चमेली के फूल में औषधीय गुण भी पाए जातें हैं.

इसकी कई किस्में पाई जातीं हैं.

6. Butterfly pea / Aparajita – अपराजिता

Botanical Name – Clitoria ternatea

20 Flowers Name - Butterfly pea _ Aparajita
Butterfly pea / Aparajita – अपराजिता

अपराजिता फूल का पौधा लता वाला पौधा होता है.

यह फूल मुख्य रूप से नीला और सफ़ेद दो रंगों में पाया जाता है.

इसे बगीचों में सजावट के फूल के रूप में लगाया जाता है.

अपराजिता फूल का धार्मिक महत्व भी है.

अपराजिता फूल में औषधीय गुण भी पाए जातें हैं.

7. Night Blooming Jasmine – रात की रानी

Botanical Name – Cestrum nocturnum

20 Flowers Name - Night Blooming Jasmine
Night Blooming Jasmine – रात की रानी

रात की रानी फूल को रातरानी फूल भी कहा जाता है.

इस फूल को the lady of the night भी कहा जाता है.

रातरानी फूल की विशेषता है की इसके फूल रात में खिलतें हैं और रात में बहुत अधिक खुशबू फैलाते हैं.

यह बहुत ही खुशबूदार फूल है.

8. Hibiscus – गुड़हल

Botanical Name – Hibiscus rosa-sinensis

20 Flowers Name - Hibiscus
Hibiscus – गुड़हल

गुड़हल का फूल हम सबके बगीचे में अवस्य ही पाया जाता है.

कुछ जगहों पर इसे अरहुल फूल भी कहा जाता है.

यह कई रंगों में और कई किस्म का पाया जाता है.

गुड़हल फूल का धार्मिक महत्व भी है.

गुड़हल फूल में औषधीय गुण भी पाया जाता है.

9. Magnolia / Champa – चंपा

Botanical Name – Magnolia virginiana

20 Flowers Name - Magnolia - Champa
Magnolia / Champa – चंपा

चंपा फूल की भी कई किस्में पाई जाती हैं.

चंपा फूल कई रंगों में पाया जाता है.

Read more from Wikipedia

10. Periwinkle – सदाबहार

Botanical Name – Catharanthus roseus

20 Flowers Name - Periwinkle

सदाबहार का फूल वर्ष भर खिलता है.

इसे सदाफूली भी कहा जाता है.

इसकी भी कई किस्में पाई जाती हैं.

सदाबहार फूल कई रंगों में पाया जाता है.

इसे बगीचे में और गमलों में लगाया जाता है.

सदाबहार फूल में कई औषधीय गुण भी पाए जातें हैं.

11. Dahlia – डहेलिया

Botanical Name – Dahlia pinnata

20 Flowers Name - Dahlia
Dahlia – डहेलिया

डहेलिया एक बड़े आकार का और बहुत ही खूबसूरत फूल है.

यह कई रंगों में पाया जाता है.

डहेलिया फूल को आप बगीचे में या गमले में भी लगा सकतें हैं.

इसकी व्यावसायिक कृषि भी की जाती है.

12. Tuberose – रजनीगंधा

Botanical Name – Agave amica

20 Flowers Name - Tuberose
Tuberose – रजनीगंधा

रजनीगंधा का फूल बहुत ही सुगन्धित होता है.

इसका फूल सफ़ेद रंग का होता है.

रजनीगंधा फूल की व्यावसायिक कृषि भी की जाती है.

रजनीगंधा फूल की भी कई किस्में पाई जाती है.

इसका फूल अधिक समय तक ताजा रहता है.

शादी विवाह में रजनीगंधा फूल का व्यापक पैमाने पर सजावट के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

13. Pandanus – केवड़ा

Botanical Name – Pandanus tectorius

20 Flowers Name - Pandanus

केवड़ा एक बहुत ही सुगंधित फूल है.

इसके पत्ते कांटेदार होतें हैं.

केवड़ा का फूल सफ़ेद होता है.

केवड़ा के फूल से इत्र बनाया जाता है.

ऐसी मान्यता है की केवड़ा के फूल की खुशबू सांपो को आकर्षित करती है.

सुंदरवन डेल्टा में केवड़ा के बहुत से पौधे पाए जातें हैं.

केवड़ा फूल से केवड़ा जल भी बनाया जाता है.

केवड़ा के फूल में औषधीय गुण भी होतें हैं.

14. Lavender – लैवेंडर

Botanical Name – Lavandula spica

20 Flowers Name - Lavender
Lavender – लैवेंडर

लैवेंडर पुदीना परिवार का पौधा है.

लैवेंडर का फूल बैंगनी या नीला रंग का होता है.

इस फूल की कई किस्में पाई जाती है.

लैवेंडर के फूल से खुशबूदार तेल और इत्र बनाई जाती है.

लैवेंडर की व्यावसायिक खेती की जाती है.

15. Oleander – कनेर

Botanical Name – Nerium oleander

20 Flowers Name - Oleander
Oleander – कनेर

कनेर को हम सब अपने बगीचे में लगाते हैं.

कनेर का फूल मुख्य रूप से चार रंगों का होता है – पिला, सफ़ेद, लाल और गुलाबी.

इसके पत्ते और फूल को तोड़ने से दूध जैसा पदार्थ निकलता है.

यह कुछ मायनों में जहरीला होता है.

16. Tulip – ट्युलिप / कंद पुष्प

Botanical Name – Tulipa × gesneriana

20 Flowers Name - Tulip
Tulip – ट्युलिप / कंद पुष्प

ट्युलिप एक बहुत ही खुबसूरत फूल है.

ट्युलिप कई रंगों में पाया जाता है और इसकी कई किस्में पाई जाती हैं.

इसे बगीचे में लगाया जाता है.

17. Daisy – गुलबहार फूल / डेज़ी

Botanical Name – Bellis perennis

20 Flowers Name - Daisy
Daisy – गुलबहार फूल / डेज़ी

डेज़ी फूल को बगीचे में लगाया जाता है.

इसके पौधे को ज्यादा देखभाल की आवश्यकता नहीं पड़ती है.

डेज़ी फूल में औषधीय गुण भी पाए जातें हैं. इसका इस्तेमाल हर्बल दवाओं को बनाने में किया जाता है.

यह मुख्य रूप से सफ़ेद और गुलाबी रंग में पाया जाता है.

18. Sambac jasmine / Mogra – मोगरा

Botanical Name – Jasminum sambac

Flowers Name - Sambac jasmine / Mogra
Sambac jasmine / Mogra – मोगरा

मोगरा एक बहुत ही सुगंधित फूल है.

मोगरा फूल का रंग सफ़ेद होता है.

इसे बगीचे में और गमले में भी लगाया जा सकता है.

इसके फूल से इत्र बनाया जाता है.

मोगरे के फूल की कई किस्में पाई जाती हैं.

इसके फूल में औषधीय गुण भी होतें हैं.

19. Lily – लिली

Botanical Name – Lilium candidum

Flowers Name - Lily
Lily – लिली

लिली एक बहुत ही खूबसूरत फूल होता है.

लिली फूल कई रंगों में पाया जाता है.

इस फूल की कई किस्में पाई जाती हैं.

लिली की कुछ प्रजाति का इस्तेमाल हर्बल दवा के निर्माण में भी किया जाता है.

20. Narcissus – नरगिस

Botanical Name – Narcissus poeticus

20 Flowers Name - Narcissus
Narcissus – नरगिस

नरगिस एक मधुर सुगंध वाला फूल है.

यह मुख्य रूप से सफ़ेद और पीले रंग का होता है.

नरगिस की भी कई किस्में पाई जाती है.

व्यावसायिक रूप से भी नरगिस फूल की खेती की जाती है.

इसके फूलों से इत्र (Perfumes) बनाया जाता है.

20 Flowers Name Video

निचे हमने 20 फूलों के नाम की यूट्यूब विडियो दी हुई है. आप इस विडियो को देखकर भी जानकारी प्राप्त कर सकतें हैं.

20 Flowers Name

20 Flowers Name Audio

The audio file of the names of 20 flowers is given below. You can listen to it by pressing the play button. This will make it easier for all of you to remember the names of flowers.

20 Flowers Name

आप सबको 20 फूलों के नाम और जानकारी वाला यह पोस्ट कैसा लगा? हमें कमेंट में अवस्य लिखियेगा.

हमारे अन्य प्रकाशनों को भी देखें –

20 Fruits Name in Hindi and English – 20 फलों के नाम

Pulses Name in English and Hindi सभी दालों के नाम

All Important Cereals with Name and Picture अनाजों के नाम

Top 20 Freshwater Fish for Aquarium टॉप 20 एक्वेरियम फिश

Top 10 Longest Rivers of the World विश्व की दस नदियों के नाम

Sanju

Hi, I am Sanju. I am publishing post on Education, Information and Knowledge.

Leave a Reply