You are currently viewing 20 Wild Animals Name 20 जंगली जानवरों के नाम

20 Wild Animals Name 20 जंगली जानवरों के नाम

20 Wild Animals Name in English and Hindi with picture and important information. 20 जंगली जानवरों के नाम हिंदी और अंग्रेज़ी में फोटो और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के साथ.

बच्चों को अधिकतर जानवरों (Animals) के नामों में जंगली जानवर (Wild Animals), पालतू जानवर (Domestic Animals) और पानी के जीवों (Water Animals) के नाम याद करने और लिखने को कहा जाता है.

इस साईट पर आपको बच्चों की शिक्षा से संबंद्धित सभी जानकारियाँ प्रकाशित की जा रही है.

20 Wild Animals Name in Hindi (List)

सबसे पहले हम 20 जंगली जानवरों के हिंदी नामों की लिस्ट (20 Wild Animals Name in Hindi) दे रहें हैं. जिन बच्चों को सिर्फ हिंदी में जंगली जानवरों के नाम यद् करने हैं. उन्हें इससे आसानी हो जायेगी.

  1. शेर
  2. बाघ
  3. चीता
  4. भालू
  5. लोमड़ी
  6. सियार
  7. भेड़िया
  8. हाथी
  9. हिरण
  10. तेंदुआ
  11. गैंडा
  12. बंदर
  13. कंगारू
  14. ज़ेब्रा
  15. जिराफ
  16. लकड़बग्घा
  17. खरगोश
  18. पांडा
  19. गोरिल्ला
  20. गिलहरी

अब हम इन 20 जंगली जानवरों के अंग्रेज़ी नाम जान लेतें हैं.

20 Wild Animals Name in English

Below we have given a list of the names of 20 wild animals. This will make it easier for those children who are asked to memorize and write the names of wild animals only in English.

  1. Lion
  2. Tiger
  3. Cheetah
  4. Bear
  5. Fox
  6. Jackal
  7. Wolf
  8. Elephant
  9. Deer
  10. Leopard
  11. Rhinoceros
  12. Monkey
  13. Kangaroo
  14. Zebra
  15. Giraffe
  16. Hyena
  17. Rabbit
  18. Panda
  19. Gorilla
  20. Squirrel

20 Wild Animals Name in English and Hindi with Picture 20 जंगली जानवरों के नाम हिंदी और अंग्रेज़ी में फोटो के साथ

निचे हमने टेबल में 20 जंगली जानवरों के नामों को हिंदी और अंग्रेज़ी में फोटो के साथ प्रकाशित किया है. इससे आप सबको यद् करने में और समझने में आसानी हो जायेगी.

इसके बाद हम इन जानवरों के बारे में अलग से और महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे.

Sl.no.PictureEnglish NameHindi Name
1.lionLionशेर
2.TigerTigerबाघ
3.CheetahCheetahचीता
4.BearBearभालू
5.FoxFoxलोमड़ी
6.JackalJackalसियार
7.WolfWolfभेड़िया
8.ElephantElephantहाथी
9.deerDeerहिरण
10.LeopardLeopardतेंदुआ
11.RhinocerosRhinocerosगैंडा
12.MonkeyMonkeyबंदर
13.Kangaroo - कंगारूKangarooकंगारू
14.ZebraZebraज़ेब्रा
15.GiraffeGiraffeजिराफ़
16.HyenaHyenaलकड़बग्घा
17.RabbitRabbitखरगोश
18.PandaPandaपांडा
19.GorillaGorillaगोरिल्ला
20.SquirrelSquirrelगिलहरी
20 Wild Animals Name

20 Wild Animals Name with important information 20 जंगली जानवरों के नाम महत्वपूर्ण जानकारी के साथ

अब हम इन 20 जंगली जानवरों के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे.

1. Lion – शेर

20 Wild Animals Name - Lion
Lion – शेर

Botanical Name – Panthera leo

शेर को जंगल का राजा कहा जाता है.

शेर की कई प्रजातियाँ पाई जाती हैं.

भारत में शेर गुजरात के गिर वन्यजीव अभयारण्य में पाए जातें हैं.

शेर एक मांसाहारी प्राणी है.

नर शेर का वजन 150 से 250 किलोग्राम तक हो सकता है.

मादा शेरनी का वजन 120 से 182 किलोग्राम तक हो सकता है.

शेर को सिंह भी कहा जाता है.

2. Tiger – बाघ

20 Wild Animals Name - Tiger
Tiger – बाघ

Botanical Name – Panthera tigris

बाघ एक माँसाहारी प्राणी है.

बाघ एक बहुत ही ताकतवर पशु है.

यह हमारे देश भारत का राष्ट्रीय पशु है.

बाघ 13 फिट तक लम्बा हो सकता है.

बाघ का वजन 90 से 300 किलोग्राम तक हो सकता है.

इसकी भी कई प्रजातियाँ पाई जाती हैं.

3. Cheetah – चीता

20 Wild Animals Name - Cheetah
Cheetah – चीता

Botanical Name – Acinonyx jubatus

चीता भी एक माँसाहारी पशु है.

यह बहुत ही फुर्तीला होता है और बहुत तेज दौड़ सकता है.

चीता 128 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकता है.

चीता की कई प्रजातियाँ पाई जातीं हैं.

इसका वजन 70 किलोग्राम तक हो सकता है.

4. Bear – भालू

20 Wild Animals Name - Bear
Bear – भालू

Botanical Name – Ursus thibetanus

भालू को रीछ भी कहतें हैं.

यह स्तनधारी पशु है.

इसके पुरे शरीर पर घने बाल होतें हैं.

भालू की भी कई प्रजातियाँ पाई जाती हैं.

भालू अकेला ही रहना पसंद करता है.

5. Fox – लोमड़ी

20 Wild Animals Name - Fox
Fox – लोमड़ी

Botanical Name – Vulpes vulpes

लोमड़ी सर्वाहारी जानवर है.

लोमड़ी एक से तिन साल तक जीवित रह सकती है.

यह अधिकतर छोटे परिवारिक समूहों में रहना पसंद करती है.

लोमड़ी छोटे कीड़े मकोड़े, फल, मछली, अंडे, अनाज आदि खाती है.

लोमड़ी की भी कई प्रजातियाँ पाई जातीं हैं.

6. Jackal – सियार

20 Wild Animals Name - Jackal
Jackal – सियार

Botanical Name – Canis aureus

सियार कुत्ते के रूप का जंगली जानवर है.

इसे गीदड़ भी कहतें हैं.

सियार सर्वहारी प्राणी है.

सियार की आयु लगभग 8 से 10 साल तक होती है.

यह प्रायः झुण्ड में ही रहतें हैं.

सियार का वजन 8 से 10 किलोग्राम तक होता है.

सियार की भी कई प्रजातियाँ पाई जातीं हैं.

7. Wolf – भेड़िया

20 Wild Animals Name - Wolf
Wolf – भेड़िया

Botanical Name – Canis lupus

भेड़िया कुत्ते की नश्ल का जंगली जानवर है.

भेड़िया का औसत वजन लगभग 40 किलोग्राम तक होता है.

इसकी लम्बाई 40 से 60 इंच तक हो सकती है.

भेड़िया सामूहिक परिवार के रूप में रहता है.

भेड़िया समूह में शिकार करतें हैं.

8. Elephant – हाथी

20 Wild Animals Name - Elephant
Elephant – हाथी

Botanical Name – Elephas maximus

हाथी जमीन पर रहने वाले सभी प्राणियों में सबसे विशालकाय प्राणी है.

हाथी की भी कई प्रजातियाँ पाई जातीं हैं.

इसकी आयु लगभग 50 से 70 साल तक होती है.

हाथी को बुद्धिमान प्राणी माना जाता है.

हाथी की स्मरण शक्ति बहुत अधिक होती है.

यह प्रायः समूह में रहना पसंद करता है.

हाथी शाकाहारी प्राणी है.

9. Deer – हिरण

20 Wild Animals Name - Deer
Deer – हिरण

Botanical Name – Cervus

हिरण की कई प्रजातियाँ पाई जाती हैं.

हिरण बहुत खुबसूरत पशु है.

यह प्रायः समूहों में ही रहना पसंद करती है.

हिरण शाकाहारी प्राणी होता है.

हिरण तेज दौड़ और लंबी कूद लगा सकती हैं.

यह प्रायः घास के मैदानों में पाया जाता है.

10. Leopard – तेंदुआ

20 Wild Animals Name - Leopard
Leopard – तेंदुआ

Botanical Name – Panthera pardus

तेंदुआ बड़ी बिल्ली प्रजाति का प्राणी है.

यह एक माँसाहारी प्राणी है.

तेंदुआ 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकता है.

यह बहुत कुशल शिकारी होता है.

तेंदुआ की लगभग 9 उप प्रजातियाँ पाई जाती हैं.

11. Rhinoceros – गैंडा

20 Wild Animals Name - Rhinoceros
Rhinoceros – गैंडा

Botanical Name – Dicerorhinus sumatrensis

गैंडा को Rhino राइनो भी कहा जाता है.

यह बहुत ही शक्तिशाली प्राणी होता है.

इसकी पाँच प्रजातियाँ पाई जातीं हैं.

भारत में असम राज्य में काजीरंगा नेशनल पार्क में एक सिंग वाला भारतीय गैंडा पाया जाता है.

नर गैंडा का वजन 2200 किलोग्राम तक होता है.

मादा गैंडा का वजन 1600 किलोग्राम तक होता है.

गैंडा शाकाहारी प्राणी है.

12. Monkey – बंदर

20 Wild Animals Name - Monkey
Monkey – बंदर

Botanical name – Macaca radiata

बंदर की कई प्रजातियाँ पाई जातीं हैं.

यह एक स्तनधारी प्राणी है.

इसके शरीर पर रोम (बाल) होतें हैं.

मनुष्यों द्वारा बंदरों की कुछ प्रजातियों का पालतू भी बनाया गया है.

13. Kangaroo – कंगारू

20 Wild Animals Name - Kangaroo
Kangaroo – कंगारू

Botanical Name – Osphranter rufus

कंगारू ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है.

यह ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रीय पशु है.

यह एक स्तनधारी पशु है.

कंगारू के पेट में बाहर से एक थैली नुमा आकृति होती है. जिसमे वह अपने नवजात बच्चे को रखता है.

कंगारू शाकाहारी प्राणी है.

इसकी कई प्रजातियाँ पाई जातीं हैं.

14. Zebra – ज़ेब्रा

20 Wild Animals Name Zebra
Zebra – ज़ेब्रा

Botanical Name – Equus quagga

ज़ेब्रा घोड़े के समान एक जानवर है.

इसके शरीर पर काली सफ़ेद धारियाँ होती हैं.

आपको जानकर आश्चर्य होगा की सभी ज़ेब्रा के शरीर पर यह धारियाँ अलग अलग होतीं हैं. जिस तरह से मनुष्य के अंगुलियों के निशान सभी मनुष्य में अलग अलग होतें हैं.

यह झुंड में सामूहिक रूप से रहना पसंद करतें हैं.

ज़ेब्रा की तिन प्रजातियाँ पाई जाती हैं.

यह शाकाहारी जानवर है.

इसे पालतू नहीं बनाया जा सका है.

15. Giraffe – जिराफ़

20 Wild Animals Name - Giraffe
Giraffe – जिराफ़

Botanical name – Giraffa camelopardalis

जिराफ़ अफ्रीका के जंगलों में पाया जाता है.

यह शाकाहारी प्राणी है.

जिराफ़ जमीन पर रहने वाले पशुओं में सबसे ऊँचा होता है.

जिराफ़ 5-6 मीटर तक ऊँचा होता है.

नर जिराफ़ का वजन 1200 किलोग्राम तक हो सकता है.

मादा जिराफ़ का वजन 830 किलोग्राम तक हो सकता है.

जिराफ़ की कई प्रजातियाँ पाई जातीं हैं.

16. Hyena – लकड़बग्घा

20 Wild Animals Name - Hyena
Hyena – लकड़बग्घा

Botanical Name – Crocuta crocuta

लकड़बग्घा एक माँसाहारी प्राणी है.

इसकी चार प्रजातियाँ पाई जातीं हैं.

यह झुण्ड में रहतें हैं और झुण्ड में ही शिकार करतें हैं.

17. Rabbit – खरगोश

20 Wild Animals Name - Rabbit
Rabbit – खरगोश

Botanical name – Oryctolagus cuniculus

खरगोश एक स्तनधारी जीव है.

इसकी कई प्रजातियाँ पाई जाती हैं.

खरगोश की कुछ प्रजातियों को मनुष्य द्वारा पालतू भी बनाया गया है.

18. Panda – पांडा

20 Wild Animals Name - Panda
Panda – पांडा

Botanical Name – Ailuropoda melanoleuca

इसे giant panda भी कहतें हैं.

यह भालू की प्रजाति का जीव है.

यह सर्वहारी प्राणी है.

एक विकसित पांडा 4 फिट से 6 फिट तक का हो सकता है.

इसका औसत वजन लगभग 100 से 115 किलोग्राम तक होता है.

19. Gorilla – गोरिल्ला

20 Wild Animals Name - Gorilla
Gorilla – गोरिल्ला

Botanical Name – Troglodytes gorilla

गोरिल्ला अफ्रीका में पाया जानेवाला जानवर है.

गोरिल्ला शाकाहारी पशु है.

इसकी दो प्रजातियाँ हैं.

यह मनुष्य का निकटतम रिश्तेदार है. शोध में यह पता चला है की गोरिल्ला का डीएनए मनुष्य के डीएनए से 98-99% तक मिलता है.

20. Squirrel – गिलहरी

20 Wild Animals Name - Squirrel
Squirrel – गिलहरी

Botanical Name – Sciurus carolinensis

गिलहरी छोटी प्राणी है.

इसकी कई प्रजातियाँ पाई जाती हैं.

आपको बता दें की गिलहरी की एक प्रजाति उड़ सकती है.

इस प्रजाति की गिलहरी चिड़ियों के समान तो नहीं उड़ सकती परन्तु एक पेड़ से दुसरे पेड़ तक जा सकती हैं.

गिलहरी की दृष्टि बहुत अच्छी होती है.

गिलहरियों को देखना बहुत सुखद अनुभूति प्रदान करता है.

20 Wild Animals Name Video

निचे हमने 20 जंगली जानवरों के नाम ( 20 Wild Animals Name ) से संबंद्धित कुछ यूट्यूब विडियो दिए हैं. आप इन विडियो को देखकर भी जानकारी प्राप्त कर सकतें हैं.

20 Wild Animals Name
https://youtu.be/lQekqJyo2Gw

20 Wild Animals Name Audio

निचे हमने 20 जंगली जानवरों के नामों ( 20 Wild Animals Name ) की ऑडियो फाइल दी हुई है. आप इस ऑडियो फाइल को प्ले बटन दबाकर सुन सकतें हैं.

20 Wild Animals Name

आप सबको यह पोस्ट कैसा लगा. हमें कमेंट बॉक्स में अवस्य लिखें.

अन्य प्रकाशनों की लिस्ट –

10 (Ten) Fruits Names Hindi – English दस फलों के नाम

20 Fruits Name in Hindi and English – 20 फलों के नाम

Ten (10) Flowers Name in Hindi and English 10 फूलों के नाम

20 Flowers Name with Picture 20 फूलों के नाम फोटो के साथ

10 Vegetables Name in Hindi and English 10 सब्जियों के नाम

10 Birds Name 10 पक्षियों के नाम (10 Pakshiyon Ke Naam)

Pulses Name in English and Hindi सभी दालों के नाम

10 Transport Name 10 वाहनों के नाम 10 Vehicles Name

10 Trees Name / 10 Plants Name 10 बृक्षों के नाम

All Important Cereals with Name and Picture अनाजों के नाम

10 DRY FRUITS NAME दस सूखे मेवों के नाम

10 Spices Name in Hindi and English दस मसालों के नाम

Top 10 Longest Rivers of the World विश्व की दस नदियों के नाम

Sanju

Hi, I am Sanju. I am publishing post on Education, Information and Knowledge.

Leave a Reply