Buddha Purnima – इस पोस्ट में हम बुद्ध पूर्णिमा से संबंद्धित जानकारी प्राप्त करेंगे. बुद्ध पूर्णिमा कब है? बुद्ध पूर्णिमा 2025 तारीख (Buddha Purnima 2025), बुद्ध पूर्णिमा का महत्व तथा अन्य धार्मिक जानकारी बुद्ध पूर्णिमा से संबंद्धित.
नमस्कार स्वागत है आप सबका सोनाटुकु डॉट कॉम पर. महात्मा बुद्ध के जन्म दिवस को बुद्ध जयंती को हम सब बुद्ध पूर्णिमा के रूप में प्रत्येक वर्ष अत्यंत ही श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाते हैं.
महात्मा गौतम बुद्ध का हमारे देश के साथ-साथ सम्पूर्ण विश्व में बहुत अधिक धार्मिक महत्व है. बौद्ध धर्म में तो महात्मा बुद्ध की जयंती का बहुत ही अधिक धार्मिक महत्व है.
गौतम बुद्ध का जन्म 563 ई.पू. नेपाल के कपिलवस्तु के निकट लुम्बिनी में हुआ था. इनके पिता का नाम राजा शुद्धोधन था और माता का नाम महामाया देवी था.
महात्मा बुद्ध के बचपन का नाम सिद्धार्थ था.
महात्मा बुद्ध के द्वारा दिए गए उपदेश आज भी बहुत महत्वपूर्ण हैं. उन्होंने अहिंसा पर बहुत अधिक बल दिया.
इस बुद्ध पूर्णिमा हम सब महात्मा बुद्ध के बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लें.
चलिए अब हम सब 2025 में बुद्ध पूर्णिमा कब है? (Buddha Purnima 2025 Date) के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.
बुद्ध पूर्णिमा कब है? (Buddha Purnima 2025)
वैशाख महीने की पूर्णिमा तिथि को महात्मा बुद्ध की जयंती बुद्ध पूर्णिमा के रूप में प्रत्येक वर्ष मनाई जाती है.
साल 2025 में बुद्ध पूर्णिमा 12 मई 2025, दिन सोमवार को मनाई जायेगी.
बुद्ध पूर्णिमा 2025 तारीख | 12 मई 2025, सोमवार |
Buddha Purnima 2025 Date | 12 May 2025, Monday |
अब हम वैशाख महीने की पूर्णिमा तिथि कब प्रारंभ हो रही के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.
वैशाख माह की पूर्णिमा तिथि की जानकारी
चूँकि बुद्ध पूर्णिमा वैशाख महीने की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है. इस कारण से हमने यहाँ वैशाख महीने की पूर्णिमा तिथि के प्रारंभ और समाप्त होने के समय की जानकारी दी हुई है.
वैशाख पूर्णिमा तिथि प्रारंभ | 11 मई 2025, रविवार 08:01 pm |
वैशाख पूर्णिमा तिथि समाप्त | 12 मई 2025, सोमवार 10:25 pm |
बुद्ध पूर्णिमा का महत्व (Importance of Buddha Purnima)
- महात्मा गौतम बुद्ध की आराधना और स्तुति के लिए बुद्ध पूर्णिमा एक अत्यंत ही शुभ और पवित्र दिन है.
- बुद्ध पूर्णिमा के दिन ही गौतम बुद्ध की जयंती मनाई जाती है.
- सम्पूर्ण विश्व के लिए बुद्ध पूर्णिमा एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिवस है.
- बौद्ध धर्म के अनुयायियों के लिए तो यह दिन सबसे महत्वपूर्ण दिन है.
- सम्पूर्ण विश्व को अहिंसा की शिक्षा देने वाले महात्मा बुद्ध के उपदेश आज सबसे अधिक प्रांसगिक हैं.
- इस समय विश्व को महात्मा बुद्ध के संदेशों की सबसे अधिक आवश्यकता है.
- हिन्दू धर्म में भी इस दिन का बहुत अधिक धार्मिक महत्व है.
यह पोस्ट आप सबको कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में अवस्य लिखिए.
वैशाख महीने की पूर्णिमा तिथि को बुद्ध पूर्णिमा मनाई जाती है.
इस वर्ष महात्मा बुद्ध की 2587वीं जयंती मनाई जायेगी.
महात्मा बुद्ध के बचपन का नाम सिद्धार्थ और गौतम था.
गौतम बुद्ध ने बौद्ध धर्म की स्थापना की थी.
महात्मा बुद्ध का जन्म नेपाल में कपिलवस्तु के समीप लुम्बिनी नामक स्थान पर हुआ था.
गौतम बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति बोधगया में पीपल के बृक्ष के निचे हुई थी.
कुछ अन्य प्रकाशन –
Chaitra Purnima – चैत्र पूर्णिमा
Shakambhari Jayanti – शाकम्भरी जयंती पूर्णिमा
हनुमान जयंती कब है? Hanuman Jayanti Date Time puja vidhi
Surya Jayanti – सूर्य जयंती कब है? – रथ सप्तमी अचला सप्तमी
आप अपने सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में लिख सकतें हैं.