Maha Shivratri ki Aarti – महाशिवरात्रि की आरती

Maha Shivratri ki Aartiमहाशिवरात्रि की आरती – इस शिवरात्रि करें महादेव शिव की स्तुति इस मधुर और पावन आरती के माध्यम से.

महादेव शिव की स्तुति के लिए कई आरतियाँ प्रसिद्ध हैं. इनमे से कुछ के लिंक निचे दिए गएँ हैं.

Om Jai Shiv Omkara Aarti | ॐ जय शिव ओमकारा आरती

शंकर भगवान की आरती – Shankar Bhagwan Ki Aarti

आज के इस पोस्ट में हम इन आरतियों से अलग महाशिवरात्रि की आरती प्रकाशित कर रहें हैं. आप किसी भी आरती के माध्यम से महादेव शिव की स्तुति गान कर सकतें हैं. महादेव शिव आपकी भावना से प्रसन्न होंगे.

महाशिवरात्रि का महादेव शिव के भक्तों को बेसब्री से इंतजार रहता है. यह रात्री अत्यंत ही शुभ और पावन रात्री है.

इस दिन महादेव शिव और पार्वती माता की आराधना और स्तुति करना अत्यंत ही शुभ फलदाई होती है.

तो चलिए अब हम सब महादेव शिव की सम्पूर्ण ह्रदय से स्तुति करतें हैं. हर हर महादेव.

Maha Shivratri ki Aarti – महाशिवरात्रि की आरती

maha shivratri ki aarti

|| महादेव शिव की आरती ||

आ गई महाशिवरात्रि पधारो शंकरजी |
हो पधारो शंकर जी ||

आ गई महाशिवरात्रि पधारो शंकरजी |
हो पधारो शंकर जी ||

आरती उतारें पार उतारो शंकरजी |
हो उतारो शंकर जी ||

तुम नयन नयन में हो, मन मन में धाम तेरा |
हे नीलकंठ है कंठ, कंठ में नाम तेरा ||

हो देवों के देव, जगत के प्यारो शंकर जी |

आ गई महाशिवरात्रि पधारो शंकरजी |
हो पधारो शंकर जी ||

आरती उतारें पार उतारो शंकरजी |
हो उतारो शंकर जी ||

तुम राज महल में, तुम्ही भिखारी के घर में ||

धरती पर तेरे चरण, मुकुट है अम्बर में |
संसार तुम्हारो एक हमारो शंकर जी ||

आ गई महाशिवरात्रि पधारो शंकरजी |
हो पधारो शंकर जी ||

आरती उतारें पार उतारो शंकरजी |
हो उतारो शंकर जी ||

तुम दुनिया बसाकर, भस्म रमाने वाले हो |
पापी के भी रखवाले, भोले भाले हो ||

दुखियों में भी दो दिन तो गुजारो शंकर जी |

आ गई महाशिवरात्रि पधारो शंकरजी |
हो पधारो शंकर जी ||

आरती उतारें पार उतारो शंकरजी |
हो उतारो शंकर जी ||

विडियो

महाशिवरात्रि की आरती (Maha Shivratri ki Aarti) विडियो आप सब शिव भक्तों के लिए निचे प्रस्तुत है. प्ले बटन दबाकर इस विडियो को देखें.

महाशिवरात्रि की आरती (Maha Shivratri ki Aarti)

आज के इस अंक में बस इतना ही. महादेव शिव से संबंद्धित हमारे अन्य प्रकाशनों की सूचि निचे दी हुई है. इन प्रकाशनों के माध्यम से भी आप महादेव शिव की स्तुति कर सकतें हैं.

आप अपने विचार हमें कमेंट के माध्यम से अवस्य लिखें. कृपया कमेंट बॉक्स में हर हर महादेव अवस्य लिखें. वेबसाइट का नाम लिखना आवस्यक नहीं है.

Dwadash Jyotirling Stotram | द्वादश ज्योतिर्लिंग स्तोत्रम्

Bilwashtakam | बिल्वाष्टकम

Shiv Chalisa : शिव चालीसा हिंदी में पाठ करने के लिए सबसे बेस्ट

Bhairav Chalisa | भैरव चालीसा – शक्तिशाली भैरव श्लोक

कुछ अन्य आरतियों को भी देखें –

Nidhi

इस साईट पर प्रकाशित सभी धार्मिक प्रकाशनों को निधि के द्वारा प्रकाशित किया जाता है. निधि त्योहारों, आरती, चालीसा मंत्र स्तोत्र आदि की अच्छी जानकारी रखती है. बहुत धार्मिक मान्याताओं वाली निधि हमारे इस सेगमेंट को अच्छे से देखती है.

Leave a Reply