You are currently viewing लक्ष्मी पूजा 2024 तारीख, मुहूर्त – Laxmi Puja 2024

लक्ष्मी पूजा 2024 तारीख, मुहूर्त – Laxmi Puja 2024

Lakshmi Puja 2024 | Laxmi Puja | लक्ष्मी पूजा 2024 – इस पोस्ट में हम लक्ष्मी पूजा के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे. लक्ष्मी पूजा कब है? लक्ष्मी पूजा 2024 तारीख, शुभ मुहूर्त, लक्ष्मी पूजा का महत्व आदि.

माता लक्ष्मी धन-सम्पति और सुख-समृद्धि की देवी हैं. जिस पर भी माँ लक्ष्मी की कृपा रहती है वह धनवान और समृद्धिशाली होता है.

लक्ष्मी माता की पूजा हम सब दिवाली और धनतेरस में भी करतें हैं. परन्तु माता लक्ष्मी की पूजा के लिए एक ख़ास दिन भी निर्धारित है. इस दिन माता लक्ष्मी की पूजा करना बहुत ही शुभ फलदायक होता है.

इस लक्ष्मी पूजा को कोजागरी लक्ष्मी पूजा (Kojagari Laxmi Puja) और बंगाली कोजागरी लक्ष्मी पूजा (Bengali Kojagari Laxmi Puja) के नाम से भी जाना जाता है.

लक्ष्मी पूजा कब है? लक्ष्मी पूजा 2024 (Lakshmi Puja 2024), कोजागरी लक्ष्मी पूजा कब है?(Kojagari Laxmi Puja 2024 )के बारे में अब हम जानकारी प्राप्त करेंगे.

लक्ष्मी पूजा 2024 | Lakshmi Puja 2024 – कोजागरी लक्ष्मी पूजा कब है?(Kojagari Laxmi Puja 2024)

laxmi puja

लक्ष्मी पूजा प्रत्येक वर्ष आश्विन महीने की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है.

पश्चिम बंगाल में यह लक्ष्मी पूजा बहुत ही धूमधाम से और व्यापक पैमाने पर मनाई जाती है. इस कारण से इस लक्ष्मी पूजा को बंगाल लक्ष्मी पूजा भी कहा जाता है.

इस साल यानी की 2024 में लक्ष्मी पूजा 16 अक्टूबर 2024, दिन बुधवार को है.

लक्ष्मी पूजा 2024
कोजागरी लक्ष्मी पूजा 2024
16 अक्टूबर 2024, बुधवार
Lakshmi Puja 2024
Kojagari Laxmi Puja 2024 Date
16 October 2024, Wednesday

मुहूर्त

सबसे पहले हम आश्विन पूर्णिमा तिथि के प्रारंभ और समाप्त होने के समय के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.

आश्विन पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ16 अक्टूबर 2024, बुधवार
08:40 pm
आश्विन पूर्णिमा तिथि समाप्त17 अक्टूबर 2024, गुरुवार
04:55 pm

अब हम निशिता काल पूजा मुहूर्त के बारे में जान लेतें हैं.

निशिता काल पूजा मुहूर्त प्रारंभ16 अक्टूबर 2024, बुधवार
11:42 pm
निशिता काल पूजा मुहूर्त समाप्त17 अक्टूबर 2024, गुरुवार
12:32 am

लक्ष्मी पूजा का महत्व

Lakshmi Mata
  • आश्विन महीने की पूर्णिमा तिथि को लक्ष्मी पूजा मुख्य रूप से पश्चिम बंगाल, असम, और ओड़िसा में मनाया जाता है.
  • देश के कुछ अन्य भागों में भी इस दिन लक्ष्मी पूजा मनाई जाती है.
  • आश्विन महीने की पूर्णिमा तिथि को बहुत ही पवित्र दिन माना गया है.
  • मान्यताओं के अनुसार इस दिन आसमान से अमृत बरसता है.
  • माता लक्ष्मी की पूजा इस दिन करना बहुत ही शुभ और मंगलकारी होता है.
  • इस दिन कोजागरी भी मनाया जाता है.
  • इस दिन को शरद पूर्णिमा भी कहतें हैं.
  • साथ ही इस दिन लक्ष्मी जी की पूजा करने से लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं.
  • लक्ष्मी जी की कृपा से धन-सम्पति और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है.

Also read – Varalakshmi Vratam Date, Time and Importance

लक्ष्मी पूजा से संबंद्धित कुछ और जानकारी

लक्ष्मी पूजा कब मनाई जाती है?

लक्ष्मी पूजा मुख्य रूप से दिवाली के दिन और धनतेरस के दिन की जाती है. परन्तु आश्विन महीने के पूर्णिमा तिथि को भी लक्ष्मी पूजा की जाती है. यह लक्ष्मी पूजा बहुत ही शुभ फलदायक होती है.

2024 में लक्ष्मी पूजा कब है?

लक्ष्मी पूजा साल 2024 में 16 अक्टूबर के दिन हैं. अगर आप दिवाली या धनतेरस के दिन लक्ष्मी पूजा करना चाहतें हैं तो आप इस संबंद्ध में जानकारी के लिए sonatuku साईट पर देख सकतें हैं.

कुछ और प्रकाशनों को भी देखें –

Holi Kab Hai? होली कब है? सभी जानकारी

हनुमान जयंती कब है? Hanuman Jayanti Date Time puja vidhi

शिवरात्रि – महाशिवरात्रि कब है? Mahashivratri date – पूजा विधि

हनुमान जयंती कब है? Hanuman Jayanti Date Time puja vidhi

Ram Navami Date – राम नवमी कब है? तारीख और शुभ मुहूर्त

इस पोस्ट में किसी भी प्रकार के सुधार के लिए आप हमें कमेंट बॉक्स में लिख सकतें हैं. या फिर आप हमसे ईमेल के माध्यम से संपर्क कर सकतें हैं.

Nidhi

इस साईट पर प्रकाशित सभी धार्मिक प्रकाशनों को निधि के द्वारा प्रकाशित किया जाता है. निधि त्योहारों, आरती, चालीसा मंत्र स्तोत्र आदि की अच्छी जानकारी रखती है. बहुत धार्मिक मान्याताओं वाली निधि हमारे इस सेगमेंट को अच्छे से देखती है.

Leave a Reply