Amalaki Ekadashi 2024 – आमलकी एकादशी कब है?

आमलकी एकादशी के व्रत में आंवला की बहुत अधिक महता है.

Amalaki Ekadashi 2024 | आमलकी एकादशी कब है? – In this post we will get information about Amalaki Ekadashi – When is Amalaki Ekadashi? Amalaki Ekadashi 2024 date, significance and many other religious information.

आमलकी एकादशी 2024 – इस पोस्ट में आज हम आमलकी एकादशी के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे, आमलकी एकादशी कब है, आमलकी एकादशी 2024 तारीख और आमलकी एकादशी का महत्व तथा आमलकी एकादशी से संबंद्धित कई धार्मिक जानकारी.

नमस्कार, स्वागत है आप सबका सोनाटुकु साईट पर. श्री विष्णु के भक्तों के लिए आमलकी एकादशी एक अत्यंत ही महत्वपूर्ण व्रत है. इस दिन श्री विष्णु की आराधना करना अत्यंत ही शुभ और मंगलकारी होता है.

आमलकी एकादशी में आंवला का बहुत अधिक धार्मिक महत्व है. वैसे भी आंवला एक अत्यंत ही स्वास्थ्यवर्धक और पवित्र फल है.

आंवला को धार्मिक रूप से बहुत ही पवित्र माना गया है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार आंवले के बृक्ष में श्री विष्णु का वास माना गया है.

आमलकी एकादशी में आंवले के बृक्ष के निचे श्री विष्णु की पूजा करने का बहुत अधिक धार्मिक महत्व है.

साथ ही आमलकी एकादशी में आंवले का उपयोग किया जाता है. जिसके बारे में हम आगे इसी पोस्ट में जानकारी प्राप्त करेंगे.

चलिए अब हम सब आमलकी एकादशी 2024 में कब है? (Amalaki Ekadashi 2024) के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.

Amalaki Ekadashi 2024 – आमलकी एकादशी कब है?

फाल्गुन महीने की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को आमलकी एकादशी का व्रत किया जाता है.

साल 2024 में आमलकी एकादशी का व्रत 20 मार्च 2024, दिन बुधवार को है.

आमलकी एकादशी 2024 तारीख20 मार्च 2024, बुधवार
Amalaki Ekadashi 2024 Date20 March 2024, Wednesday
Amalaki Ekadashi 2024 Date

चलिए अब हम सब फाल्गुन शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि के प्रारंभ और समाप्त होने के समय के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.

फाल्गुन शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि के बारे में जानकारी

चूँकि आमलकी एकादशी का व्रत फाल्गुन शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि को किया जाता है. इस कारण से हमें फाल्गुन शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि के प्रारम्भ और समाप्त होने के बारे में जानकारी अवस्य होनी चाहिए.

फाल्गुन शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि प्रारंभ20 मार्च 2024, बुधवार
12:21 am
फाल्गुन शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि समाप्त21 मार्च 2024, गुरुवार
02:22 am

चलिए अब हम सब आमलकी एकादशी 2024 के पारण के समय के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.

आमलकी एकादशी 2024 पारण का समय (Amalaki Ekadashi 2024 Parana Time)

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार एकादशी व्रत का पारण द्वादशी तिथि में ही करना शुभ माना गया है. साथ ही द्वादशी तिथि में भी हरि वासर के समय में भी एकादशी व्रत का पारण नहीं करना चाहिए.

इस वर्ष आमलकी एकादशी व्रत का पारण 21 मार्च 2024, दिन गुरुवार को है. इस दिन हरि वासर समाप्त होने का समय प्रातः काल 08:58 am है.

Ekadashi Aarti – एकादशी व्रत की आरती

आमलकी एकादशी व्रत का महत्व (Importance of Amalaki Ekadashi Vrat)

  • आमलकी एकादशी का व्रत एक अत्यंत ही शुभ फलदायक और महत्वपूर्ण व्रत है.
  • इस व्रत में आंवला की बहुत अधिक धार्मिक महता है.
  • आमलकी एकादशी के व्रत में विष्णु भगवान को आंवला का प्रसाद अर्पित करना चाहिए.
  • आंवले के बृक्ष का भी पूजन इस दिन किया जाता है. साथ ही आमलकी एकादशी के दिन आंवले के बृक्ष के निचे ब्राह्मणों को भोजन कराना अत्यंत ही शुभ फलदायक माना गया है.
  • अगर आंवला का बृक्ष आपके आस पास नहीं है तो आप श्री विष्णु को आंवले का भोग लगाये.
  • आमलकी एकादशी व्रत में आंवला का दान भी अवस्य करें.
  • स्वयं भी आंवला का सेवन अवस्य करें.
  • आमलकी एकादशी के व्रत से सैकड़ों तीर्थ का फल व्रती को मिलता है.
  • साथ ही श्री विष्णु की कृपा प्राप्त होती है.
  • शरीर स्वस्थ रहता है.
  • आमलकी एकादशी व्रत करने और श्री विष्णु की आराधना करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है.

आज के इस पोस्ट से संबंद्धित अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में अवस्य लिखें. आप सबसे निवेदन है की अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो आप कमेंट बॉक्स में जय श्री विष्णु अवस्य लिखें.

आपके एक प्रेरक कमेंट से हमें बहुत अधिक प्रेरणा मिलती है.

आमलकी एकादशी से संबंद्धित कुछ जानकारी

इस दिन प्रातः काल उठकर नित्य क्रिया करने के पश्चात आंवला का उबटन अपने शरीर पर लगाएं. फिर नहाने वाले पानी में भी आंवला डालें फिर स्नान करें.

प्रभु श्री विष्णु को प्रसाद में आंवला अवस्य अर्पण करें साथ ही इस दिन व्रती को आंवला अवस्य सेवन करना चाहिए.

इसके अलावा अन्य वस्तुओं के साथ साथ आंवला का भी दान करना चाहिए.

श्री विष्णु सहस्रनाम का भी पाठ करना चाहिए.

आमलकी एकादशी का व्रत कब किया जाता है?

फाल्गुन महीने की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को आमलकी एकादशी का व्रत किया जाता है.

कुछ और प्रकाशन –

Holi Kab Hai? होली कब है? सभी जानकारी

शिवरात्रि – महाशिवरात्रि कब है? Mahashivratri Date – पूजा विधि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *