Annapurna Jayanti 2024 – अन्नपूर्णा जयंती 2024 तारीख और महत्व

Annapurna Jayanti 2024 Date and importance with other important information about Annapurna Jayanti.

अन्नपूर्णा जयंती 2024 – अन्नपूर्णा जयंती कब है? तारीख, महत्व और अन्य कई महत्वपूर्ण और उपयोगी जानकारी इस पोस्ट में दी गयी है.

अन्नपूर्णा जयंती पर माँ अन्नपूर्णा की आराधना और स्तुति की जाती है. माँ अन्नपूर्णा भी आदिशक्ति माँ पार्वती का ही रूप है.

माता अन्नपूर्णा को अन्नदा भी कहा जाता है. अन्नपूर्णा माता अन्न की देवी है.

अन्नपूर्णा माता इस संसार का भरण पोषण करती है.

अब हम अन्नपूर्णा जयंती 2024 (Annapurna Jayanti 2024) के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.

Annapurna Jayanti 2024 date अन्नपूर्णा जयंती 2024 तारीख

अन्नपूर्णा जयंती प्रत्येक वर्ष मार्गशीर्ष महीने की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है.

इस साल यानी की 2024 में अन्नपूर्णा जयंती 15 दिसम्बर 2024, दिन रविवार को मनाई जायेगी.

अन्नपूर्णा जयंती 202415 दिसम्बर 2024, रविवार
Annapurna jayanti 202415 December 2024, Sunday

अन्नपूर्णा जयंती का महत्व

Annapurna Mata
  • अन्नपूर्णा जयंती में माँ अन्नपूर्णा की आराधना और स्तुति की जाती है.
  • काशी में माँ अन्नपूर्णा का एक सिद्ध मंदिर है.
  • इस कलयुग में काशी के अन्नपूर्णा मंदिर को प्रधान देवीपीठ माना गया है.
  • माँ अन्नपूर्णा अन्न की देवी हैं.
  • अन्नपूर्णा माता जगदम्बा भवानी का ही एक रूप हैं.
  • माँ अन्नपूर्णा को अन्नदा के नाम से भी जाना जाता है.
  • अन्नपूर्णा माता ही शाकुम्भरी माता है.
  • इस संसार के भरण पोषण का दायित्व माँ अन्नपूर्णा पर ही है.
  • काशी को माँ अन्नपूर्णा की नगरी माना जाता है.
  • माँ अन्नपूर्णा की कृपा प्राप्ति के लिए अन्नपूर्णा माता की सच्चे ह्रदय से आराधना करें.

आप अपने सुझाव और सलाह हमें कमेंट के माध्यम से अवस्य लिखें.

कुछ और जानकारी

अन्नपूर्णा जयंती कब मनाई जाती है?

प्रत्येक वर्ष अन्नपूर्णा जयंती मार्गशीर्ष महीने की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है.

2024 में अन्नपूर्णा जयंती कब है?

2024 में अन्नपूर्णा जयंती 15 दिसम्बर 2024, रविवार को है. सम्पूर्ण जानकारी के लिए सोनाटुकु साईट पर जाएँ.

कुछ और प्रकाशनों को भी देखें –

Holi Kab Hai? होली कब है? सभी जानकारी

हनुमान जयंती कब है? Hanuman Jayanti Date Time puja vidhi

1 thought on “Annapurna Jayanti 2024 – अन्नपूर्णा जयंती 2024 तारीख और महत्व”

  1. Hi there! This article could not be written any better!
    Going through this post reminds me of my previous
    roommate! He continually kept preaching about this.
    I’ll send this information to him. Pretty sure he’s going to have a
    very good read. I appreciate you for sharing!

    Reply

Leave a Comment