बिहार तथा अन्य कुछ राज्यों में चौठ चंद्र पूजा (Chauth Chandra Puja 2023) जिसे चोरचन पूजा (Chorchan Puja) भी कहतें हैं, एक अत्यंत ही महत्वपूर्ण त्यौहार है.
ख़ास कर के मिथिलांचल में तो चौठ चंद्र पूजा का विशेष महत्व है.
नमस्कार, स्वागत है आपका sonatuku.com पर.
भगवान श्री गणेश और चन्द्र देव को समर्पित चौठ चन्द्र या चोरचन पूजा का बहुत अधिक धार्मिक महत्व है.
इस दिन व्रत भी रखा जाता है. तरह तरह के पकवान भी बनाए जातें हैं.
आप सबको बता दें की इस दिन गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का त्यौहार भी मनाया जाता है.
कई तरह के पकवान, फल, दही आदि के साथ चन्द्र देव को अर्घ्य दिया जाता है. इससे पहले भगवान श्री गणेश, विष्णु, माँ पार्वती के साथ साथ चन्द्र देव की पूजा की जाती है.
चोरचन पूजा की कथा सुनी जाती है. उसके पश्चात ही चन्द्र देव को अर्घ्य दिया जाता है.
चलिए अब हम सब साल 2023 में चौठ चन्द्र पूजा कब है? चोरचन पूजा कब है? (Chorchan Puja 2023) के बारे में जानकारी प्राप्त करतें हैं.
Chauth Chandra Puja 2023, Chorchan Puja 2023 – चौठ चन्द्र पूजा कब है? चोरचन पूजा कब है?
चौठ चन्द्र पूजा भाद्रपद महीने की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाई जाती है. आधुनिक कैलेंडर के अनुसार यह तिथि अगस्त या सितम्बर में पड़ती है.
साल 2023 में चौठ चन्द्र पूजा और व्रत 18 सितम्बर 2023, दिन सोमवार को मनाई जायेगी.
चौठ चन्द्र पूजा, चोरचन पूजा 2023 तारीख | 18 सितम्बर 2023, सोमवार |
Chauth Chandra Puja 2023 Date, Chorchan Puja 2023 date | 18 September 2023, Monday |
चलिए अब हम सब भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि के प्रारंभ और समाप्त होने के समय की जानकारी प्राप्त करतें हैं.
भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि
आप सबको जानकारी है की भाद्रपद माह शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि को चौठ चन्द्र | चोरचन पूजा मनाया जाता है.
निचे टेबल में हमने भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि की जानकारी दी हुई है.
भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि प्रारंभ | 18 सितम्बर 2023, सोमवार 12:39 pm |
भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि समाप्त | 19 सितम्बर 2023, मंगलवार 01:43 pm |
Importance of Chauth Chandra Puja
चौठ चन्द्र पूजा का महत्व
- भगवान श्री गणेश और चन्द्र देव की पूजा आराधना का एक महत्वपूर्ण त्यौहार है चोरचन पूजा या चौठ चन्द्र पूजा.
- चौठ चन्द्र पूजा का बहुत अधिक धार्मिक महत्व है.
- जैसा की मैंने आप सब लोगों को गणेश चतुर्थी से संबंद्धित पोस्ट में बताया है की भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि को चंद्रमा को देखने से मिथ्या कलंक लगता है.
- चौठ चन्द्र पूजा में सम्पूर्ण विधि विधान के साथ श्री गणेश जी और चन्द्र देव की पूजा की जाती है.
- इसके पश्चात चन्द्र देव को अर्घ्य भी दिया जाता है.
- इससे मिथ्या कलंक से बचा जा सकता है.
- जिन लोगों को मिथ्या कलंक लगा हो उसे इस व्रत से निवारण हो जाता है.
- साथ ही चौठ चन्द्र व्रत करने, श्री गणेश भगवान और चन्द्र देव की पूजा करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.
- जीवन में सुख शान्ति और समृद्धि आती है. ऐसी धार्मिक मान्यता है.
Rishi Panchami Date – ऋषि पंचमी कब है? तारीख और महत्व
आज के इस महत्वपूर्ण प्रकाशन को हम यहीं समाप्त करतें हैं. कृप्या हमें निचे कमेंट बॉक्स में अपने विचार और सुझाव लिखें.
भाद्रपद माह शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि को चौठ चन्द्र या चोरचन का त्यौहार मनाया जाता है.
चौठ चन्द्र त्यौहार में भगवान श्री गणेश जी के साथ चन्द्र देव की पूजा की जाती है.
कुछ और महत्वपूर्ण प्रकाशन –
धनतेरस कब है? धनतेरस तारीख और शुभ मुहूर्त, पूरी जानकारी
छोटी दिवाली कब है? तारीख, महत्व, Choti Diwali
Diwali Date | दिवाली कब है? – तारीख, शुभ मुहूर्त, महत्व
Govardhan Puja Date गोवर्धन पूजा तारीख, मुहूर्त, महत्व, कथा
भाई दूज कब है? तारीख, शुभ मुहूर्त, महत्व, कहानी
Kojagari Puja Date कोजगरा पूर्णिमा कब है? | कोजागरी पूजा तारीख
Chhath Puja Date – छठ पूजा कब है? तारीख और अन्य जानकारी