Durva Ashtami 2025 – दूर्वा अष्टमी व्रत 2025 की जानकारी

इस पोस्ट में हम दूर्वा अष्टमी व्रत (Durva Ashtami Vrat 2025) के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे.

हमारे हिन्दू धर्म में दूर्वा का बहुत अधिक धार्मिक महत्व है. दूर्वा जिसे हम सब दूव घास या दूर्वा घास भी कहतें हैं, को अत्यंत ही पवित्र माना गया है.

अधिकांश व्रत, त्यौहार और पूजन में दूर्वा का प्रयोग किया जाता है.

धार्मिक मन्यता के अनुसार समुद्र मंथन के समय भगवान श्री विष्णु कूर्म अवतार या कच्छप अवतार में मंदराचल पर्वत को अपने पीठ पर धारण किये हुए थे.

मंदराचल पर्वत के घर्षण के कारण श्री विष्णु की जंघा से कुछ रोम निकल कर समुद्र में गिर गए.

अमृत के प्रभाव से ये रोम दूर्वा के रूप में पृथ्वी में उत्पन्न हुए.

इस कारण से ही दूर्वा को अत्यंत ही पवित्र माना गया है.

दूर्वा अष्टमी व्रत में दूर्वा की पूजा आराधना की जाती है.

चलिए अब हम सब साल 2025 में दूर्वा अष्टमी व्रत कब है? (Durva Ashtami Vrat 2025) की जानकारी प्राप्त करतें हैं.

Durva Ashtami 2025 – दूर्वा अष्टमी व्रत 2025

Durva Ashtami

दूर्वा अष्टमी व्रत भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को किया जाता है.

साल 2025 में दूर्वा अष्टमी व्रत 31 अगस्त 2025, दिन रविवार को है.

दूर्वा अष्टमी व्रत 2025 तारीख31 अगस्त 2025, रविवार
Durva Ashtami Vrat 2025 Date31 August 2025, Sunday

दूर्वा अष्टमी व्रत अत्यंत ही महत्वपूर्ण व्रत है. दूर्वा की पूजा करना अत्यंत ही शुभ माना गया है.

दूर्वा अष्टमी कब मनाई जाती है?

भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को दूर्वा अष्टमी मनाई जाती है.

आज के इस प्रकाशन में बस इतना ही.

कुछ अन्य प्रकाशनों की सूचि हमने निचे दी हुई है –

धनतेरस कब है? धनतेरस तारीख और शुभ मुहूर्त, पूरी जानकारी

छोटी दिवाली कब है? तारीख, महत्व, Choti Diwali date

Diwali date | दिवाली कब है? – तारीख, शुभ मुहूर्त, महत्व

Govardhan Puja date गोवर्धन पूजा तारीख, मुहूर्त, महत्व, कथा

भाई दूज कब है? तारीख, शुभ मुहूर्त, महत्व, कहानी

Leave a Comment