इस पोस्ट में हम दूर्वा अष्टमी व्रत (Durva Ashtami Vrat 2022) के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे.
हमारे हिन्दू धर्म में दूर्वा का बहुत अधिक धार्मिक महत्व है. दूर्वा जिसे हम सब दूव घास या दूर्वा घास भी कहतें हैं, को अत्यंत ही पवित्र माना गया है.
अधिकांश व्रत, त्यौहार और पूजन में दूर्वा का प्रयोग किया जाता है.
धार्मिक मन्यता के अनुसार समुद्र मंथन के समय भगवान श्री विष्णु कूर्म अवतार या कच्छप अवतार में मंदराचल पर्वत को अपने पीठ पर धारण किये हुए थे.
मंदराचल पर्वत के घर्षण के कारण श्री विष्णु की जंघा से कुछ रोम निकल कर समुद्र में गिर गए.
अमृत के प्रभाव से ये रोम दूर्वा के रूप में पृथ्वी में उत्पन्न हुए.
इस कारण से ही दूर्वा को अत्यंत ही पवित्र माना गया है.
दूर्वा अष्टमी व्रत में दूर्वा की पूजा आराधना की जाती है.
चलिए अब हम सब साल 2022 में दूर्वा अष्टमी व्रत कब है? (Durva Ashtami Vrat 2022) की जानकारी प्राप्त करतें हैं.
Durva Ashtami 2022 – दूर्वा अष्टमी व्रत 2022

दूर्वा अष्टमी व्रत भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को किया जाता है.
साल 2022 में दूर्वा अष्टमी व्रत 03 सितम्बर 2022, दिन शनिवार को है.
दूर्वा अष्टमी व्रत 2022 तारीख | 03 सितम्बर 2022, शनिवार |
Durva Ashtami Vrat 2022 Date | 03 September 2022, Saturday |
दूर्वा अष्टमी व्रत अत्यंत ही महत्वपूर्ण व्रत है. दूर्वा की पूजा करना अत्यंत ही शुभ माना गया है.
Om Jai Jagdish Hare Aarti – ॐ जय जगदीश हरे आरती (With Lyrics)
आज के इस प्रकाशन में बस इतना ही.
कुछ अन्य प्रकाशनों की सूचि हमने निचे दी हुई है –
धनतेरस कब है? धनतेरस तारीख और शुभ मुहूर्त, पूरी जानकारी
छोटी दिवाली कब है? तारीख, महत्व, Choti Diwali date
Diwali date | दिवाली कब है? – तारीख, शुभ मुहूर्त, महत्व