Ganga Dussehra 2024 – गंगा दशहरा कब है?

Ganga Dussehra

Ganga Dussehra 2024 गंगा दशहरा 2024Ganga Avataran – इस पोस्ट में हम गंगा दशहरा के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे. गंगा दशहरा कब है? गंगा दशहरा 2024 तारीख तथा गंगा दशहरा का महत्व.

आप सबको बता दें की गंगा दशहरा को गंगा अवतरण के रूप में भी मनाया जाता है.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इसी दिन गंगा इस धरती पर अवतरित हुई थी.

मैं आप सबको बताना चाहता हूँ की गंगा दशहरा और गंगा जयंती में अंतर है. गंगा जयंती के दिन माँ गंगा का पुनरवतरण हुआ था.

इस संबंद्ध में विस्तृत जानकारी के लिए आप – Ganga Saptami Ganga Jayanti | गंगा सप्तमी कब है? प्रकाशन को देखें.

नमस्कार, स्वागत है आप सबका सोनाटुकु डॉट कॉम पर. गंगा मैया का हम सबके जीवन में बहुत अधिक महत्व है.

हमारे देश में गंगा नदी का इतना अधिक धार्मिक महत्व है की उसका वर्णन भी नहीं किया जा सकता है.

माँ गंगा पतितपावनी है. जीवन दायिनी है. हमारे हिन्दू धर्म में तो जन्म से लेकर मृत्यु तक यहाँ तक की मृत्यु के पश्चात भी माँ गंगा का महत्वपूर्ण स्थान है.

चलिए अब हम साल 2024 में गंगा दशहरा कब है? (Ganga Dussehra 2024 Date) के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.

Ganga Dussehra 2024 – गंगा दशहरा 2024 Ganga Avataran

Ganga Dussehra

गंगा दशहरा प्रत्येक वर्ष ज्येष्ठ महीने की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाई जाती है. साधारण रूप में यह निर्जला एकादशी व्रत के एक दिन पहले मनाई जाती है.

किसी-किसी साल यह दोनों त्यौहार एक दिन ही मनाई जाती है.

साल 2024 में गंगा दशहरा का त्यौहार 16 जून 2024, दिन रविवार को मनाई जायेगी.

गंगा दशहरा 2024 | गंगा अवतरण 2024 तारीख16 जून 2024, रविवार
Ganga Dussehra 2024 | Ganga Avataran 2024 Date16 June 2024, Sunday

चलिए अब हम सब ज्येष्ठ महीने की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि के प्रारंभ और समाप्त होने के समय की जानकारी ज्ञात कर लेतें हैं.

ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष दशमी तिथि की जानकारी

चूँकि गंगा दशहरा का त्यौहार ज्येष्ठ महीने की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाई जाती है. इस कारण से हमने यहाँ ज्येष्ठ माह की दशमी तिथि के प्रारंभ और समाप्त होने के समय की जानकारी दी हुई है.

ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष दशमी तिथि प्रारंभ16 जून 2024, रविवार
02:32 am
ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष दशमी तिथि समाप्त17 जून 2024, सोमवार
04:43 am

Importance of Ganga Dussehra (गंगा दशहरा का महत्व)

  • गंगा दशहरा हम सबका एक अत्यंत ही महत्वपूर्ण त्यौहार है.
  • इस दिन माँ गंगा का इस धरती पर अवतरण हुआ था.
  • माँ गंगा के इस धरा पर अवतरित होने के उपलक्ष्य को हम सब प्रत्येक वर्ष गंगा दशहरा के रूप में मनातें हैं.
  • भगीरथ के अथक प्रयासों के फलस्वरूप माँ गंगा इस धरती पर अवतरित हुई थी.
  • गंगा दशहरा के दिन माँ गंगा की स्तुति करना अत्यंत ही शुभ माना गया है.
  • गंगा दशहरा के दिन गंगा में स्नान करना, दान-पुण्य करना तथा गंगा की स्तुति करना अत्यंत ही शुभ माना गया है.
  • हम सबको गंगा दशहरा के दिन गंगा को साफ़ और स्वच्छ रखने का प्रण लेना चाहिए.
  • गंगा दशहरा के दिन गंगा के घाटों पर विशेष गंगा आरती और पूजन किया जाता है.

आज के इस पोस्ट में बस इतना ही. अप सब अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में अवस्य लिखें.

गंगा दशहरा कब मनाया जाता है?

आप सबकी जानकारी के लिए बताना चाहूँगा की गंगा दशहरा प्रत्येक वर्ष हम सब ज्येष्ठ महीने की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनातें हैं.

कुछ अन्य प्रकाशनों को भी देखें –

धनतेरस कब है? धनतेरस तारीख और शुभ मुहूर्त, पूरी जानकारी

Diwali | दिवाली – तारीख, शुभ मुहूर्त, महत्व

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *