You are currently viewing Gayatri Jayanti 2024 – ज्येष्ठ गायत्री जयंती

Gayatri Jayanti 2024 – ज्येष्ठ गायत्री जयंती

Jyeshtha Gayatri Jayanti 2024 | ज्येष्ठ गायत्री जयंती 2024– इस पोस्ट में हम ज्येष्ठ गायत्री जयंती के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे. ज्येष्ठ गायत्री जयंती कब है? ज्येष्ठ गायत्री जयंती 2024 तारीख तथा ज्येष्ठ गायत्री जयंती का महत्व.

जैसा की नाम से ही स्पष्ट है की यह गायत्री जयंती ज्येष्ठ महीने में मनाई जाती है. इस कारण से इसे ज्येष्ठ गायत्री जयंती के नाम से जाना जाता है.

आप सबकी जानकारी के लिए सबसे ज्यादा मान्यता प्राप्त गायत्री जयंती श्रावण पूर्णिमा के दिन मनाई जाती है.

लेकिन बहुत से लोगों द्वारा ज्येष्ठ महीने में मनाई जाने वाली गायत्री जयंती को भी महत्व प्रदान किया गया है.

वेद माता गायत्री के जन्म दिवस को हम सब गायत्री जयंती के रूप में मनाते हैं.

चलिए अब हम सब साल 2024में ज्येष्ठ गायत्री जयंती कब है? (Jyeshtha Gayatri Jayanti 2024) के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.

Jyeshtha Gayatri Jayanti 2024 ज्येष्ठ गायत्री जयंती 2024 की जानकारी

jyeshtha gayatri jayanti

ज्येष्ठ गायत्री जयंती ज्येष्ठ महीने की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मनाई जाती है. आप सबकी जानकारी के लिए बता दें की ज्येष्ठ गायत्री जयंती गंगा दशहरा के दुसरे दिन मनाई जाती है.

साल 2024 में ज्येष्ठ गायत्री जयंती 17 जून 2024, दिन सोमवार को मनाई जायेगी.

ज्येष्ठ गायत्री जयंती 2024 तारीख17 जून 2024, सोमवार
Jyeshtha Gayatri Jayanti 2024 Date17 June 2024, Monday

चलिए अब हम सब ज्येष्ठ महीने की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि के प्रारंभ और समाप्त होने के समय की जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.

ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि की जानकारी

निचे टेबल के माध्यम से ज्येष्ठ माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि के प्रारंभ और समाप्त होने के समय की जानकारी दी है.

ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि प्रारम्भ17 जून 2024, सोमवार
04:43 am
ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि समाप्त18 जून 2024, मंगलवार
06:24 am

इस दिन सम्पूर्ण श्रद्धा और भक्ति के साथ गायत्री माता की आराधना और स्तुति करनी चाहिए. साथ ही सम्पूर्ण भक्तिपूर्वक गायत्री मंत्र का पाठ करना चाहिए.

ज्येष्ठ गायत्री जयंती कब मनाई जाती है?

ज्येष्ठ गायत्री जयंती ज्येष्ठ माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मनाई जाती है.

कुछ सलाह या सुझाव देना चाहतें हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में अवस्य लिखें.

कुछ अन्य प्रकाशनों की सूचि –

Kalki Jayanti Date – कल्कि जयंती की तारीख और महत्व

Nidhi

इस साईट पर प्रकाशित सभी धार्मिक प्रकाशनों को निधि के द्वारा प्रकाशित किया जाता है. निधि त्योहारों, आरती, चालीसा मंत्र स्तोत्र आदि की अच्छी जानकारी रखती है. बहुत धार्मिक मान्याताओं वाली निधि हमारे इस सेगमेंट को अच्छे से देखती है.

Leave a Reply