You are currently viewing कामदा एकादशी व्रत 2025 – Kamada Ekadashi Vrat 2025

कामदा एकादशी व्रत 2025 – Kamada Ekadashi Vrat 2025

Kamada Ekadashi Vrat 2025 | कामदा एकादशी व्रत 2025 – In this post we will get information about Kamada Ekadashi Vrat 2025, When is Kamada Ekadashi Vrat observed? Kamada Ekadashi 2025 date, time and significance.

कामदा एकादशी व्रत – इस पोस्ट में हम कामदा एकादशी 2025 के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे. कामदा एकादशी व्रत कब मनाई जाती है? कामदा एकादशी व्रत तारीख, शुभ मुहूर्त और महत्व.

तो स्वागत करती हूँ मैं आप सबका सोनाटुकु डॉट कॉम पर. भगवान श्री विष्णु के भक्तों के लिए सभी एकादशी व्रत अत्यंत ही महत्वपूर्ण और पावन होतें हैं.

प्रत्येक माह दो एकादशी व्रत किये जातें हैं. चैत्र महीने में भी दो एकादशी व्रत है – पापमोचनी एकादशी व्रत और कामदा एकादशी व्रत. पापमोचनी एकादशी व्रत के बारे में भी आप इस साईट पर पढ़ सकतें हैं.

मनुष्य के द्वारा किये गए सारे जाने अनजाने पापों के फल को नष्ट करने की शक्ति कामदा एकादशी व्रत में है. अगर मनुष्य सच्चे ह्रदय से भगवान श्री विष्णु की आराधना करें, एकादशी का व्रत करें और शुद्ध ह्रदय से अपने किये गये कर्मों का पछतावा करे और भविष्य में सभी प्रकार के पाप कर्मों से दूर रहे तो श्री विष्णु की कृपा से उस मनुष्य के समस्त पापों का नाश हो जाता है.

वह इस जगत के समस्त सुखों का भोग करता है और मृत्यु के पश्चात उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है.

तो चलिए अब हम सब कामदा एकादशी 2025 में कब है?(Kamada Ekadashi 2025) के बारे में जानकारी प्राप्त करतें हैं.

श्री विष्णु का अपने ह्रदय में स्मरण करें.

Kamada Ekadashi Vrat 2025 | कामदा एकादशी व्रत 2025

kamada ekadashi vrat

कामदा एकादशी का व्रत प्रत्येक वर्ष चैत्र महीने की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को किया जाता है.

इस साल कामदा एकादशी व्रत 08 अप्रैल 2025, मंगलवार को है.

कामदा एकादशी व्रत 2025 तारीख08 अप्रैल 2025, मंगलवार
Kamada Ekadashi Vrat 2025 Date08 April 2025, Tuesday

कामदा एकादशी व्रत के पारण से संबंद्धित जानकारी भी हमने इस पोस्ट में दी हुई है. सबसे पहले हम चैत्र शुक्ल पक्ष एकादशी कब लग रही है और कब समाप्त हो रही के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.

चैत्र शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि के बारे में जानकारी

कामदा एकादशी व्रत चैत्र शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि को किया जाता है. इस कारण से चैत्र शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि कब प्रारंभ हो रही है और कब समाप्त हो रही है? के बारे में जानकारी होना भी अति आवस्यक है.

चैत्र शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि प्रारंभ07 अप्रैल 2025, सोमवार
08:00 pm
चैत्र शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि समाप्त08 अप्रैल 2025, मंगलवार
09:12 pm

अब हमें कामदा एकादशी व्रत के पारण के समय के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए.

कामदा एकादशी व्रत 2025 पारण समय

कामदा एकादशी व्रत 2025 का पारण 09 अप्रैल 2025, बुधवार को प्रातः काल स्नान आदि करने के पश्चात श्री विष्णु की पूजा आराधना करने के पश्चात किया जाएगा.

यहाँ हमने कामदा एकादशी व्रत के पारण का शुभ समय दिया हुआ है.

कामदा एकादशी व्रत 2025 पारण समय09 अप्रैल 2025, बुधवार
05:33 am – 08:04 am

द्वादशी तिथि समाप्त – 09 अप्रैल 2025, बुधवार – 10:55 pm

Ekadashi Aarti – एकादशी व्रत की आरती

Importance of Kamada Ekadashi Vrat | कामदा एकादशी व्रत का महत्व

  • श्री विष्णु भगवान को समर्पित कामदा एकादशी का व्रत मनुष्य को श्री विष्णु की परम कृपा का भागी बनाता है.
  • मनुष्य के समस्त पापों का नाश कामदा एकादशी व्रत के करने से हो जाता है.
  • श्री विष्णु की कृपा से मनुष्य इस संसार के सुखों का भोग करता है.
  • मृत्यु के पश्चात मोक्ष की प्राप्ति करता है.

कामदा एकादशी व्रत के बारे में कुछ और जानकारी

प्रातः काल उठें और स्नान आदि करने के पश्चात व्रत का संकल्प लें. व्रत के एक दिन पहले से ही सात्विक भोजन करें. व्रत के दिन श्री विष्णु की भक्ति करें.

विष्णु भगवान की स्तुति के लिए विष्णु चालीसा, विष्णु सहस्रनाम आदि का पाठ करें.

निर्धनों को दान दें. इस दिन हो सके तो ब्राह्मण को भोजन अवस्य करवाएं.

आप सब पर श्री विष्णु की पावन कृपा हमेशा बनी रहे. सोनाटुकु परिवार की श्री विष्णु भगवान से यही कामना है.

कामदा एकादशी का व्रत कब किया जाता है?

चैत्र महीने की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को कामदा एकादशी व्रत किया जाता है.

आप सब अपने विचार कमेंट के माध्यम से भेज सकतें हैं. कृप्या कमेंट बॉक्स में जय श्री विष्णु अवस्य लिखें. इससे हमें और बेहतर सुचना प्रदान करने की प्रेरणा मिलती है.

अन्य एकादशी व्रत –

Nidhi

इस साईट पर प्रकाशित सभी धार्मिक प्रकाशनों को निधि के द्वारा प्रकाशित किया जाता है. निधि त्योहारों, आरती, चालीसा मंत्र स्तोत्र आदि की अच्छी जानकारी रखती है. बहुत धार्मिक मान्याताओं वाली निधि हमारे इस सेगमेंट को अच्छे से देखती है.

Leave a Reply