Narada Jayanti 2025 | नारद जयंती कब है?

Narada Jayanti 2025 | नारद जयंती 2025 – भगवान श्री विष्णु के सबसे सच्चे भक्त देवर्षि नारद की जयंती से संबंद्धित जानकारी इस पोस्ट में हम प्रकाशित कर रहें हैं.

नारद जयंती कब है? नारद जयंती 2025 तारीख, महत्व तथा नारद जयंती से संबंद्धित अन्य धार्मिक जानकारी इस पोस्ट में दी गयी है.

नमस्कार, स्वागत है आप सबका सोनाटुकु डॉट कॉम पर. हर समय नारायण नारायण नाम का जाप करने वाले भगवान श्री विष्णु के परम भक्त देवर्षि नारद को इस ब्रह्माण्ड का सबसे पहला जर्नलिस्ट या पत्रकार या खबरी कहा जा सकता है.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार देवर्षि नारद इस ब्रह्माण्ड के किसी भी कोने तक जा सकतें हैं. वे इस ब्रह्माण्ड की प्रत्येक घटना की खबर रखतें हैं.

देवर्षि नारद भगवान श्री विष्णु के अनन्य भक्त हैं. उनके द्वारा किया गया प्रत्येक कार्य इस जगत की भलाई के लिए होता है.

श्री नारद जी की भक्ति करने से भगवान श्री विष्णु की परम कृपा भी प्राप्त हो जाती है.

तो चलिए अब हम सब साल 2025 में नारद जयंती कब है? (Narada Jayanti 2025 date) के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.

Narada Jayanti 2025 – नारद जयंती कब है?

Narada
देवर्षि नारद

देवर्षि नारद जी की जयंती प्रत्येक वर्ष ज्येष्ठ महीने की कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि को मनाई जाती है.

अधिकतर सालों में यह तिथि बुद्ध पूर्णिमा | Buddha Purnima के बाद वाले दिन को पड़ती है. किसी किसी साल यह एक ही दिन पड़ जाती है.

साल 2025 में नारद जयंती 13 मई 2025, दिन मंगलवार को है.

नारद जयंती 2025तारीख13 मई 2025, मंगलवार
Narada Jayanti 2025 Date13 May 2025, Tuesday

चलिए अब हम सब ज्येष्ठ महीने की कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.

ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष प्रतिपदा तिथि की जानकारी

जैसा की ऊपर जानकारी दी जा चुकी है की देवर्षि नारद की जयंती ज्येष्ठ महीने की कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि को मनाई जाती है. इस कारण से हमने यहाँ ज्येष्ठ महीने की कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि की प्रारम्भ और समाप्त होने के समय की जानकारी दी हुई है.

ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष प्रतिपदा तिथि प्रारंभ12 मई 2025, सोमवार
10:25 pm
ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष प्रतिपदा तिथि समाप्त14 मई 2025, बुधवार
12: 35 am

नारद जयंती का महत्व – Importance of Narada Jayanti

  • नारद जयंती एक अत्यंत ही महत्वपूर्ण दिवस है.
  • इस दिन देवर्षि नारद की जयंती मनाई जाती है.
  • देवर्षि नारद भगवान श्री विष्णु के रूप नारायण के परम भक्त हैं.
  • देवर्षि नारद हमेशा ही श्री विष्णु के नारायण नाम का स्मरण और जाप करतें रहतें हैं.
  • वे इस जगत के कल्याण के लिए सदा तत्पर रहतें हैं.
  • नारद जयंती को हम सब देवर्षि नारद की सम्पूर्ण भक्तिभाव के साथ आराधना और पूजन करतें हैं.
  • देवर्षि नारद की आराधना से मनुष्य को ज्ञान की प्राप्ति होती है.
नारद जयंती कब मनाई जाती है?

ज्येष्ठ माह की कृष्ण पक्ष प्रतिपदा तिथि को नारद जयंती मनाई जाती है.

देवर्षि नारद किसके परम भक्त हैं?

देवर्षि नारद भगवान श्री विष्णु के परम भक्त हैं. वे सदा ही भगवान श्री विष्णु के नारायण रूप का ध्यान करतें हैं.

आज के इस पोस्ट से संबंद्धित अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में अवस्य लिखें.

कुछ अन्य प्रकाशन –

हनुमान जयंती Hanuman Jayanti Date Time puja vidhi

Kalki Jayanti Date – कल्कि जयंती की तारीख और महत्व

Geeta Jayanti – गीता जयंती

Surya Jayanti – सूर्य जयंती

Shakambhari Jayanti – शाकम्भरी जयंती पूर्णिमा

Parashuram Jayanti | परशुराम जयंती कब है?

Leave a Comment