You are currently viewing Papmochani Ekadashi 2025 – पापमोचनी एकादशी 2025

Papmochani Ekadashi 2025 – पापमोचनी एकादशी 2025

Papmochani Ekadashi 2025 | पापमोचनी एकादशी कब है? – We all are getting information about Papmochani Ekadashi fast in this post. When is Papmochani Ekadashi? Papmochani Ekadashi Vrat 2025 date and significance.

पापमोचनी एकादशी 2025 – इस पोस्ट में हम आज पापमोचनी एकादशी के बारे में जानकारी प्राप्त कर रहें हैं. पापमोचनी एकादशी कब है? पापमोचनी एकादशी व्रत 2025 तारीख और व्रत का महत्व.

नमस्कार, स्वागत है आप सबका सोनाटुकु डॉट कॉम पर. आप श्री विष्णु की आराधना करतें हैं, आप पर अवस्य ही श्री विष्णु भगवान की कृपा है.

श्री विष्णु को समर्पित पापमोचनी एकादशी व्रत एक अत्यंत ही महत्वपूर्ण और उत्तम व्रत है. इस व्रत के प्रभाव से मनुष्य से जाने अनजाने किये गए पापों को श्री विष्णु क्षमा प्रदान करतें हैं और मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती है.

यह एकादशी व्रत अत्यंत ही पावन व्रत है. सम्पूर्ण भक्ति भाव के साथ पापमोचनी एकादशी का व्रत करने, श्री विष्णु की आराधना करने, निर्धनों को दान प्रदान करने, अपने किये गए पापों और भूलों का प्रायश्चित करने से श्री विष्णु की पावन कृपा की प्राप्ति होती है.

चलिए अब हम सब पापमोचनी एकादशी 2025 में कब है? (Papmochani Ekadashi Vrat 2025) के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.

प्रेम से बोलिए जय श्री विष्णु.

Papmochani Ekadashi 2025 | पापमोचनी एकादशी व्रत 2025 कब है?

पापमोचनी एकादशी का व्रत चैत्र महीने की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को की जाती है.

साल 2025 में पापमोचनी एकादशी का व्रत 25 मार्च 2025, दिन मंगलवार को है.

पापमोचनी एकादशी व्रत 2025 तारीख25 मार्च 2025, मंगलवार
Papmochani ekadashi vrat 2025 Date25 March 2025, Tuesday

अब हम चैत्र माह की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि के प्रारंभ और समाप्त होने के समय के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.

चैत्र कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि के बारे में जानकारी

जैसा की आप लोगों को जानकारी है की पापमोचनी एकादशी व्रत चैत्र कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि को किया जाता है. इस कारण से हमें चैत्र कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि के प्रारंभ और समाप्त होने के समय की जानकारी होनी आवस्यक है.

चैत्र कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि प्रारंभ25 मार्च 2025, मंगलवार
05:05 am
चैत्र कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि समाप्त26 मार्च 2025, बुधवार
03:45 am

चलिए अब हम सब पापमोचनी एकादशी व्रत के पारण के समय के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.

पापमोचनी एकादशी व्रत 2025 पारण समय (Papmochani Ekadashi 2025 Parana Time)

जो भी श्री विष्णु भक्त पापमोचनी एकादशी व्रत किये हैं वे 26 मार्च 2025, बुधवार को 01:08 pm से 03:35 pm तक व्रत का पारण कर लेंगे.

Ekadashi Aarti – एकादशी व्रत की आरती

Importance of Papmochani Ekadashi vrat | पापमोचनी एकादशी व्रत का महत्व

Papmochani Ekadashi
  • पापमोचनी एकादशी व्रत श्री विष्णु को समर्पित एक अत्यंत ही शुभ और महत्वपूर्ण व्रत है.
  • इस व्रत के प्रभाव से मनुष्य के जाने अनजाने किये गए समस्त पापों का नाश हो जाता है.
  • श्री विष्णु की कृपा प्राप्त करने के लिए इस पापमोचनी एकादशी का व्रत किया जाता है.
  • श्री विष्णु भगवान की कृपा से मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती है.

पापमोचनी एकादशी व्रत के बारे में कुछ और जानकारी

जो भी श्रद्धालु श्री विष्णु जी को समर्पित पापमोचनी एकादशी का व्रत करतें हैं. उन्हें प्रातः काल उठकर स्नान आदि करने के पश्चात व्रत का संकल्प लेना चाहिए. इस दिन श्री विष्णु की श्रद्धापूर्वक भक्ति करनी चाहिए.

निर्धनों को दान देना चाहिए. ब्राह्मणों को भोजन करवाना चाहिए. साथ ही इस दिन श्री विष्णु की आराधना के लिए विष्णु सहस्रनाम, विष्णु स्तोत्र आदि का पाठ करना चाहिए.

अपने किये गए कर्मों के लिए श्री विष्णु भगवान से क्षमा मांगते हुए पाप कर्मों के लिए प्रायश्चित करना चाहिए. इससे आपको श्री विष्णु भगवान की कृपा प्राप्त होगी.

एक बात और आप अगर अच्छे कर्म करतें हैं तो आप पर हमेशा ही श्री विष्णु की कृपा व्याप्त रहेगी. जय श्री विष्णु.

पापमोचनी एकादशी व्रत कब किया जाता है?

चैत्र महीने की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को पापमोचनी एकादशी का व्रत किया जाता है.

हमारे कुछ और प्रकाशन –

हनुमान जयंती कब है? Hanuman Jayanti Date Time puja vidhi

Ram Navami Date – राम नवमी कब है? तारीख और शुभ मुहूर्त

श्री विष्णु भगवान के बारे में और जानकारी विकिपीडिया से

आप सब अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में लिख सकतें हैं. कृपया कमेंट बॉक्स में जय श्री विष्णु अवस्य लिखें. वेबसाइट का नाम लिखना आवश्यक नहीं है.

किसी भी त्यौहार के बारे में जानने के लिए गूगल से पूछें त्यौहार का नाम साथ में सोनाटुकु. जैसे आपको दिवाली के बारे में जानना है तो आप गूगल में सर्च करें दिवाली सोनाटुकु.

धन्यवाद. श्री विष्णु की कृपा आप पर हमेशा बनी रहें. जय श्री विष्णु.

Nidhi

इस साईट पर प्रकाशित सभी धार्मिक प्रकाशनों को निधि के द्वारा प्रकाशित किया जाता है. निधि त्योहारों, आरती, चालीसा मंत्र स्तोत्र आदि की अच्छी जानकारी रखती है. बहुत धार्मिक मान्याताओं वाली निधि हमारे इस सेगमेंट को अच्छे से देखती है.

Leave a Reply