Pausha Putrada Ekadashi

Pausha Putrada Ekadashi – इस पोस्ट में हम पौष पुत्रदा एकादशी के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे. When is Paush Putrada Ekadashi? Paush Putrada Ekadashi 2024 date, importance along with other religious information related to Paush Putrada Ekadashi is given in this post.

पौष पुत्रदा एकादशी – पौष पुत्रदा एकादशी कब है? पौष पुत्रदा एकादशी 2024 तारीख और महत्व के साथ अन्य धार्मिक जानकारी इस पोस्ट में दी गयी है.

भगवान श्री विष्णु जी की आराधना करने के लिए पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत विष्णु भक्तों के द्वारा किया जाता है.

सभी एकादशी व्रत के समान पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत भी अत्यंत ही महत्वपूर्ण और शुभ फलदायक होता है.

संतान प्राप्ति के इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत बहुत ही शुभ फलदायक सिद्ध होता है.

श्री विष्णु जी के भक्तों के लिए इस दिन का बहुत अधिक धार्मिक महत्व होता है.

चलिए अब हम सब पौष पुत्रदा एकादशी 2024 (Pausha Putrada Ekadashi 2024) के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.

भक्तिपूर्वक बोलिए जय श्री विष्णु.

Pausha Putrada Ekadashi Vrat 2024 | पौष पुत्रदा एकादशी व्रत 2024

पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत प्रत्येक वर्ष पौष महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मनाया जाता है.

साल 2024 में पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत रविवार, 21 जनवरी 2024 को है.

पौष पुत्रदा एकादशी व्रत 2024 तारीख21 जनवरी 2024, रविवार
Paush Putrada Ekadashi Vrat 2024 Date21 January 2024, Sunday

इस एकादशी व्रत को हम पौष शुक्ल पक्ष एकादशी व्रत भी कह सकतें हैं.

Ekadashi Aarti – एकादशी व्रत की आरती

अब हम पौष शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.

पौष शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि के बारे में जानकारी

जैसा की आप सब लोगों को जानकारी हो चुकी है की पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत पौष शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि को किया जाता है. तो हम सबको पौष शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि के बारे में जानकारी भी अवस्य होनी चाहिए.

पौष शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि प्रारंभ20 जनवरी 2024, शनिवार
07:26 pm
पौष शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि समाप्त21 जनवरी 2024, रविवार
07:26 pm

अब हम पौष पुत्रदा एकादशी व्रत के पारण के समय के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.

पौष पुत्रदा एकादशी व्रत का पारण समय

पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत का पारण समय निचे टेबल में दिया हुआ है. इस समय में आपके शहर और स्थान के अनुसार कुछ भिन्नता हो सकती है.

इस कारण से अगर आप अपने शहर और स्थान के अनुसार व्रत के पारण समय को लेकर सुनिश्चित नहीं है तो दिए गए समय के मध्य भाग में अपना पारण करें.

द्वादशी तिथि 22 जनवरी 2024, सोमवार को सायंकाल में 07:51 pm पर समाप्त हो रही है.

पौष पुत्रदा एकादशी व्रत का पारण22 जनवरी 2024, सोमवार
प्रातः काल 07:17 am से 09:09 am तक

Importance of Pausha Putrada Ekadashi | पौष पुत्रदा एकादशी का महत्व

  • श्री विष्णु भगवान की कृपा प्राप्ति के लिए पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत करना बहुत ही उत्तम होता है.
  • भगवान श्री विष्णु की आराधना का यह व्रत एक अच्छा और महत्वपूर्ण माध्यम है.
  • श्री विष्णु के भक्तों के लिए इस एकादशी का बहुत अधिक धार्मिक महत्व होता है.
  • धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत सच्चे ह्रदय से करने से निःसंतान को संतान की प्राप्ति हो जाती है.
  • इस दिन श्री विष्णु की आराधना और स्तुति करना, विष्णु सहस्रनाम का पाठ करना अत्यंत ही शुभ फलदायक होता है.

इस पोस्ट में बस इतना ही. आशा है की आप सब लोगों को पौष पुत्रदा एकादशी | पौष शुक्ल पक्ष एकादशी के बारे में जानकारी प्राप्त हो गयी होगी.

आप अपने सुझाव हमें कमेंट के माध्यम से लिख सकतें हैं. आप सबसे निवेदन है की कृपया कमेंट बॉक्स में जय श्री विष्णु अवस्य लिखें. वेबसाइट का नाम लिखना जरुरी नहीं है.

पौष पुत्रदा एकादशी से संबंधित जानकारी

पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत कब किया जाता है?

प्रत्येक वर्ष पौष महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत किया जाता है.

2024 में पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत कब है?

पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत 21 जनवरी 2024, रविवार को है.

कुछ और प्रकाशन –

Holi Kab Hai? होली कब है? सभी जानकारी

हनुमान जयंती कब है? Hanuman Jayanti Date Time puja vidhi

By Nidhi

इस साईट पर प्रकाशित सभी धार्मिक प्रकाशनों को निधि के द्वारा प्रकाशित किया जाता है. निधि त्योहारों, आरती, चालीसा मंत्र स्तोत्र आदि की अच्छी जानकारी रखती है. बहुत धार्मिक मान्याताओं वाली निधि हमारे इस सेगमेंट को अच्छे से देखती है.

2 thoughts on “Pausha Putrada Ekadashi 2024 – पौष पुत्रदा एकादशी कब है?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *