You are currently viewing Radha Ashtami 2024 – राधा अष्टमी कब है? तारीख, महत्व

Radha Ashtami 2024 – राधा अष्टमी कब है? तारीख, महत्व

इस पोस्ट में हम राधा अष्टमी कब है? (Radha Ashtami Kab Hai?) राधा अष्टमी 2024 तारीख (Radha Ashtami 2024 date), तथा राधा अष्टमी के महत्व के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे.

नमस्कार स्वागत है आपका sonatuku.com पर.

देवी राधा जी के जन्म दिवस को हम सब राधा अष्टमी के रूप में प्रत्येक वर्ष मनाते हैं.

राधा अष्टमी को राधा जयंती (Radha Jayanti) और राधाष्टमी (Radhashtami) के नाम से भी जाना जाता है.

भगवान श्री कृष्ण और राधा के भक्तों के लिए राधा अष्टमी का त्यौहार अत्यंत ही महत्वपूर्ण त्यौहार है.

इस दिन व्रत रखने की भी परम्परा है. देवी राधा और भगवान श्री कृष्ण से जुड़े स्थलों पर राधा अष्टमी का त्यौहार अत्यंत ही श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है.

चलिए अब हम सब साल 2024 में राधा अष्टमी कब है? के बारे में जानकारी प्राप्त करतें हैं.

Radha Ashtami 2024 – राधा अष्टमी कब है?

Radha Ashtami Kab Hai

धार्मिक ग्रंथों के अनुसार देवी राधा जी का जन्म भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को हुआ था.

इस कारण से प्रत्येक वर्ष भाद्रपद माह शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि को राधा जी की जयंती को हम सब राधा अष्टमी के रूप में मनाते हैं.

साल 2024 में राधा अष्टमी का उत्सव 11 सितम्बर 2024, दिन बुधवार को है.

राधा अष्टमी 2024 तारीख11 सितम्बर 2024, बुधवार
Radha Ashtami 2024 Date11 September 2024, Wednesday

चलिए अब हम भाद्रपद माह शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि के बारे में जानकारी प्राप्त करतें हैं.

भाद्रपद शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि

आप सबको जानकारी हो चुकी है की भाद्रपद माह शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि को देवी राधा जी का जन्म दिवस राधा अष्टमी के रूप में हम सब मनाते हैं.

निचे हमने भाद्रपद माह शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि के प्रारंभ और समाप्त होने के समय की जानकारी दी हुई है.

भाद्रपद शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि प्रारंभ10 सितम्बर 2024, मंगलवार
11:11 pm
भाद्रपद शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि समाप्त11 सितम्बर 2024, बुधवार
11:46 pm

Importance of Radha Ashtami

राधा अष्टमी का महत्व

  • देवी राधा जी की जयंती को हम सब राधा अष्टमी के रूप में मनाते हैं.
  • यह एक अत्यंत ही शुभ और महत्वपूर्ण उत्सव है.
  • राधा जी को कृष्ण की शक्ति माना जाता है.
  • राधा नाम स्मरण मात्र से ही मनुष्य का उद्धार हो जाता है.
  • आप सबको बता दें की राधा अष्टमी का व्रत करने से मनुष्य का जीवन सफल हो जाता है.
  • दाम्पत्य जीवन में प्रेम और मधुरता के लिए राधा जी की स्तुति करें.

आज के इस महत्वपूर्ण प्रकाशन को हम यहीं समाप्त करतें हैं.

आप सब श्रद्धापूर्वक श्री राधा जी की जयंती राधा अष्टमी का उत्सव मनाये.

आप सभी को सोनाटुकु परिवार की तरफ से राधा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं.

राधे राधे.

राधा अष्टमी कब मनाई जाती है?

भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि को राधा अष्टमी मनाई जाती है.

राधा अष्टमी का त्यौहार किस उपलक्ष्य में मनाया जाता है?

देवी राधा जी का जन्म भाद्रपद माह शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि को हुआ था. इस कारण से प्रत्येक वर्ष राधा जी की जयंती को हम सब राधा अष्टमी के रूप में मनातें हैं.

कुछ और प्रकाशन –

Krishna Janmashtami date – श्री कृष्ण जन्माष्टमी कब है?

❀ Phulera Dooj date – फुलेरा दूज कब है? तारीख, महत्व – जय श्रीकृष्ण

धनतेरस कब है? धनतेरस तारीख और शुभ मुहूर्त, पूरी जानकारी

छोटी दिवाली कब है? तारीख, महत्व, Choti Diwali date

Govardhan Puja date गोवर्धन पूजा तारीख, मुहूर्त, महत्व, कथा

Diwali date | दिवाली कब है? – तारीख, शुभ मुहूर्त, महत्व

Nidhi

इस साईट पर प्रकाशित सभी धार्मिक प्रकाशनों को निधि के द्वारा प्रकाशित किया जाता है. निधि त्योहारों, आरती, चालीसा मंत्र स्तोत्र आदि की अच्छी जानकारी रखती है. बहुत धार्मिक मान्याताओं वाली निधि हमारे इस सेगमेंट को अच्छे से देखती है.

Leave a Reply