शाकम्भरी नवरात्रि 2025 (Shakambhari Navratri 2025) – इस पोस्ट में हम शाकम्भरी नवरात्रि के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे – शाकम्भरी नवरात्रि कब है? शाकम्भरी नवरात्रि तारीख और महत्व के साथ अन्य धार्मिक जानकारी शाकम्भरी नवरात्रि के बारे में.
Shakambhari Navratri 2025 – In this post we will get information about Shakambhari Navratri. When is Shakambhari Navratri? Shakambhari Navratri 2025 date, importance etc.
Shakumbhari Navratri is also known as Banada Ashtami, Shakumbhari Ashtami, Banadashtami etc.
शाकम्भरी नवरात्रि को शाकुम्भरी अष्टमी, बनादा अष्टमी आदि नामों से जाना जाता है.
माता शाकम्भरी जो की माँ जगदम्बा का ही एक रूप है, की नवरात्रि इसमें मनाई जाती है.
शाकम्भरी नवरात्रि मुख्य रूप से आठ दिनों की होती है. इन आठ दिनों तक माँ शाकम्भरी की आराधना और पूजा की जाती है.
माता शाकम्भरी को बनशंकरी या वनशंकरी माता के नाम से भी जाना जाता है.
अब हम शाकम्भरी नवरात्रि 2025 (Shakambhari Navratri 2025) के बारे में जानकारी प्राप्त करतें हैं.
भक्तिपूर्वक बोलिए माता शाकम्भरी की जय.
Shakambhari Navratri 2025 | शाकम्भरी नवरात्रि कब है?
शाकम्भरी नवरात्रि प्रत्येक वर्ष पौष महीने के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि से प्रारम्भ होती है. इस नवरात्रि में माता शाकम्भरी की पूजा की जाती है.
शाकम्भरी नवरात्रि का समापन पौष महीने की पूर्णिमा तिथि को होती है. इस दिन शाकम्भरी जयंती मनाई जाती है.
अन्य नवरात्रि शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से शुरू होती है परन्तु शाकम्भरी नवरात्रि शुक्ल पक्ष की अष्टमी से शुरू होकर पूर्णिमा को समाप्त होती है.
साल 2025 में शाकम्भरी नवरात्रि दो बार है. प्रथम शाकम्भरी नवरात्रि का प्रारंभ 07 जनवरी 2025, मंगलवार से तथा द्वितीय शाकम्भरी नवरात्रि का प्रारंभ 28 दिसम्बर 2025, रविवार से होगा.
आज के इस प्रकाशन में हम प्रथम शाकम्भरी नवरात्रि की जानकारी दे रहें हैं.
साल 2025 में शाकम्भरी नवरात्रि का प्रारंभ 07 जनवरी 2025, दिन मंगलवार को है. और शाकंभरी नवरात्रि का समापन 13 जनवरी 2025, सोमवार को है.
शाकम्भरी नवरात्रि 2025 प्रारंभ | 07 जनवरी 2025, मंगलवार |
शाकम्भरी नवरात्रि 2025 समाप्त | 13 जनवरी 2025, सोमवार |
Shakambhari Navratri 2025 Date
Shakamhari Navratri 2025 Start Date | 07 January 2025, Tuesday |
Shakambhari Navratri 2025 End Date | 13 January 2025, Monday |
Banada Ashtami 2025 – Shakambhari Ashtami, बनादा अष्टमी 2025, शाकम्भरी अष्टमी कब है?
धार्मिक गणनाओं के अनुसार बनादा अष्टमी जिसे हम सब शाकम्भरी अष्टमी के नाम से भी जानतें हैं, का उत्सव प्रत्येक वर्ष हम सब पौष महीने के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाते हैं. इसी तिथि से शाकम्भरी नवरात्रि का भी प्रारंभ होता है.
साल 2025 बनादा अष्टमी या शाकम्भरी अष्टमी का त्यौहार 07 जनवरी 2025, मंगलवार को है.
बनादा अष्टमी 2025 तारीख शाकम्भरी अष्टमी 2025 तारीख | 07 जनवरी 2025, मंगलवार |
Banada Ashtami 2025 Date Shakambhari Ashtami 2025 Date | 07 January 2025, Tuesday |
चलिए अब हम सब पौष माह की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि के प्रारंभ और समाप्त होने के बारे में जानकारी प्राप्त करतें हैं.
पौष शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि 2025
जैसा की आप सभी भक्त जनों को जानकारी है की माँ शाकम्भरी की पूजा अर्चना का महत्वपूर्ण त्यौहार बनादा अष्टमी, शाकम्भरी अष्टमी पौष माह की शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि को मनाई जाती है.
साथ ही पौष महीने की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि से ही शाकम्भरी नवरात्रि का प्रारंभ भी होता है.
इस कारण से पौष माह की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि माँ जगदम्बा के स्वरुप माँ शाकम्भरी के भक्तों के लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण तिथि के रूप में मान्य है.
यहाँ हमने टेबल के माध्यम से साल 2025 में पौष माह की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि के प्रारंभ और समाप्त होने की तिथि और समय की जानकारी देने की कोशिश की है.
पौष शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि प्रारंभ | 06 जनवरी 2025, सोमवार 06:23 pm |
पौष शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि समाप्त | 07 जनवरी 2025, मंगलवार 04:26 pm |
शाकम्भरी नवरात्रि का महत्व (Importance of Shakambhari Navratri)
- शाकम्भरी नवरात्रि में माँ शाकम्भरी की पूजा आराधना की जाती है.
- माँ शाकम्भरी भी देवी दुर्गा का ही एक रूप है.
- शाकम्भरी माता इस जगत के प्राणियों के लिए अन्न और भोजन का प्रबंध करती है.
- शाकम्भरी नवरात्रि पौष शुक्ल अष्टमी तिथि से प्रारंभ होकर पौष पूर्णिमा को समाप्त होती है.
- पौष पूर्णिमा को शाकम्भरी माता की जयंती मनाई जाती है.
- माता शाकम्भरी की आराधना करने वाले को शाकम्भरी माँ की कृपा प्राप्त होती है.
- जिस पर भी शाकम्भरी माता की कृपा रहती है उसे कभी भी अन्न की कमी नहीं रहती है.
शाकम्भरी नवरात्रि से संबंद्धित जानकारी
शाकम्भरी नवरात्रि मुख्य रूप से राजस्थान, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में मनाई जाती है.
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में माता शाकम्भरी देवी का एक शक्तिपीठ है. यहाँ नवरात्रि में विशाल मेला लगता है.
शाकम्भरी माता को शाकाहारी भोग ही अर्पित किया जाता है.
शाकम्भरी नवरात्रि प्रत्येक वर्ष पौष महीने के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि से लेकर पूर्णिमा तिथि तक मनाई जाती है.
शाकम्भरी नवरात्रि को शाकम्भरी अष्टमी, बनादा अष्टमी आदि नामों से जाना जाता है.
शाकम्भरी माता का शक्तिपीठ मंदिर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में स्थित है.
इस पोस्ट में बस इतना ही. आशा है की आप सब लोगों को शाकम्भरी नवरात्रि के बारे में जानकारी प्राप्त हो गयी होगी.
आप अपने विचार और सुझाव हमें कमेंट के माध्यम से दे सकतें हैं.
सोनाटुकु परिवार की तरफ से आपको और आपके परिवार को शाकम्भरी नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं.
Holi Kab Hai? होली कब है? सभी जानकारी
शिवरात्रि – महाशिवरात्रि कब है? Mahashivratri date – पूजा विधि
हनुमान जयंती कब है? Hanuman Jayanti Date Time puja vidhi
Ram Navami Date – राम नवमी कब है? तारीख और शुभ मुहूर्त