Tulsi Vivah 2024 Date, Importance and other important information related to Tulsi Vivah.
इस पोस्ट में हम जानेंगे तुलसी विवाह कब है? तुलसी विवाह 2024 तारीख, दिन, महत्व, लाभ आदि.
नमस्कार, आपका स्वागत है sonatuku.com में.
तुलसी विवाह हिन्दू धर्म का एक बहुत ही महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन और उत्सव है. तुलसी विवाह में भगवान श्री विष्णु के रूप शालिग्राम का विवाह तुलसी माता के साथ किया जाता है.
यह विवाह धार्मिक दृष्टिकोण से अत्यंत ही शुभ फलदायक होता है. तुलसी विवाह के महत्व के बारे में हम इस पोस्ट में बाद में चर्चा करेंगे. पहले हम तुलसी विवाह के बारे में कुछ संक्षिप्त जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं. फिर हम तुलसी विवाह 2024 में कब है? (Tulsi Vivah 2024) के बारे में जानेंगे.
इसे भी देखें – Dev Uthani Ekadashi 2024 – देव उठनी एकादशी देवोत्थान एकादशी
Tulsi Vivah – तुलसी विवाह
तुलसी विवाह का आयोजन कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को किया जाता है. इस दिन भगवान श्री विष्णु चार महीने क्षीरसागर में निद्रा के बाद जागतें हैं.
इस दिन को देव उठनी एकादशी या देवोत्थान एकादशी के नाम से भी जाना जाता है.
देव उठनी एकादशी के बारे में हमने पोस्ट प्रकाशित किया हुआ है. ऊपर लिंक दिया हुआ है. आप उस पोस्ट को भी देख सकतें हैं.
तुलसी विवाह में भगवान श्री विष्णु के शालिग्राम रूप का विवाह तुलसी पौधे जिसे हम सब तुलसी माता कहतें हैं के साथ संपन्न किया जाता है.
यह एक बहुत ही पुण्यदायी धार्मिक आयोजन या यूँ कहिये उत्सव होता है. भगवान श्री विष्णु से तुलसी माता के विवाह के संबंद्ध में भी एक धार्मिक कथा है. जिसके बारे में हम दुसरे पोस्ट में चर्चा करेंगे.
अब हम तुलसी विवाह 2024 (Tulsi Vivah 2024 Date) के बारे में जानकारी प्राप्त करतें हैं.
Tulsi Vivah 2024 Date तुलसी विवाह कब है?
इस साल यानी की 2024 में तुलसी विवाह 13 नवम्बर 2024, दिन बुधवार को है.
तुलसी विवाह 2024 तारीख | 13 नवम्बर 2024, बुधवार |
Tulsi Vivah 2024 Date | 13 November 2024, Wednesday |
कुछ जगहों पर तुलसी विवाह देव उठानी एकादशी के दिन किया जाता है. जो की 12 नवम्बर 2024, मंगलवार को है.
अब हम कार्तिक शुक्ल पक्ष द्वादशी तिथि के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.
कार्तिक शुक्ल पक्ष द्वादशी तिथि की जानकारी
यहाँ हमने कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि के प्रारंभ और समाप्त होने के समय की जानकारी दी हुई है.
कार्तिक शुक्ल पक्ष द्वादशी तिथि प्रारंभ | 12 नवम्बर 2024, मंगलवार 04:04 pm |
कार्तिक शुक्ल पक्ष द्वादशी तिथि समाप्त | 13 नवम्बर 2024, बुधवार 01:01 pm |
तुलसी विवाह का महत्व
- तुलसी विवाह भगवान श्री विष्णु के भक्तों के लिए के बहुत ही महत्वपूर्ण धार्मिक उत्सव और आयोजन है.
- इस विवाह में भगवान श्री विष्णु के शालिग्राम रूप का तुलसी माता के साथ विधिवत रूप से विवाह संपन्न कराया जाता है.
- यह दिन अत्यंत ही पावन और शुभ होता है.
- कार्तिक शुक्ल पक्ष एकादशी को भगवान श्री विष्णु चातुर्मास निद्रा से जागतें हैं तो पहली प्रार्थना तुलसी की ही सुनते हैं.
- तुलसी का एक नाम वृंदा भी है.
- जिन लोगों के पुत्री नहीं हैं वो तुलसी विवाह के माध्यम से कन्या दान का पुण्य प्राप्त कर सकतें हैं.
- इसी दिन से सारे मांगलिक कार्य फिर से आरंभ हो जातें हैं.
- तुलसी विवाह के माध्यम से मनुष्य को श्री विष्णु और तुलसी माता की परम कृपा की प्राप्ति होती है.
इस पोस्ट से संबंद्धित आपके कोई सुझाव या सलाह हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिख सकतें हैं.
आप हमसे ईमेल के माध्यम से भी संपर्क कर सकतें हैं.
FAQ
आप सबको मालुम होगा की तुलसी विवाह में भगवान श्री विष्णु के शालिग्राम रूप का विवाह तुलसी माता से संपन्न किया जाता है.
तुलसी का एक और नाम वृंदा है.
हमारे कुछ अन्य प्रकाशनों की सूचि निचे दी गयी है.
Ram Navami Date – राम नवमी कब है? तारीख और शुभ मुहूर्त
Holi Kab Hai? होली कब है? सभी जानकारी
हनुमान जयंती कब है? Hanuman Jayanti Date Time puja vidhi
शिवरात्रि – महाशिवरात्रि कब है? Mahashivratri Date – पूजा विधि