Vamana Jayanti

इस पोस्ट में हम श्री विष्णु भगवान के वामन अवतार लेने की जयंती वामन जयंती (Vamana Jayanti 2023) के बारे में जानेंगे.

वामन जयंती कब है? वामन जयंती 2023 तारीख, वामन जयंती का महत्व तथा इससे संबंद्धित कुछ धार्मिक जानकारी.

नमस्कार, स्वागत है आपका sonatuku.com पर.

वामन अवतार श्री विष्णु भगवान का पांचवा अवतार है. वामन रूप में श्री विष्णु भगवान ने पहला मनुष्य रूप का अवतार लिया था. साथ ही त्रेतायुग में श्री विष्णु का यह प्रथम अवतार था.

श्री विष्णु भगवान के इससे पहले के चार अवतार है –

आज हम श्री विष्णु के पांचवे अवतार वामन अवतार के बारे में जानेंगे.

तो चलिए सबसे पहले हम जानतें हैं की साल 2023 में वामन अवतार कब है?

Vamana Jayanti 2023 – वामन जयंती कब है?

Vamana Jayanti

धार्मिक ग्रंथो के अनुसार भगवान श्री विष्णु ने अपने वामन रूप में महर्षि कश्यप और माता अदिति के पुत्र के रूप में भाद्रपद माह शुक्ल पक्ष द्वादशी तिथि को जन्म लिया था.

इस कारण से हम सब प्रत्येक वर्ष भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को वामन जयंती मनाते हैं.

साल 2023 में वामन जयंती 26 सितम्बर 2023, दिन मंगलवार को मनाई जायेगी.

वामन जयंती 2023 तारीख26 सितम्बर 2023, मंगलवार
Vamana Jayanti 2023 Date26 September 2023, Tuesday

चलिए अब हम भाद्रपद माह शुक्ल पक्ष द्वादशी तिथि की जानकारी प्राप्त करतें हैं.

भाद्रपद शुक्ल पक्ष द्वादशी तिथि

भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष द्वादशी तिथि हिन्दू धर्म के अनुसार अत्यंत ही शुभ और पवित्र तिथि है. इसी तिथि को भगवान श्री विष्णु ने वामन के रूप में अपना पांचवा अवतार लिया था.

निचे टेबल में हमने भाद्रपद शुक्ल पक्ष द्वादशी तिथि के प्रारंभ और समाप्त होने के समय की जानकारी दी हुई है.

भाद्रपद शुक्ल पक्ष द्वादशी तिथि प्रारंभ26 सितम्बर 2023, मंगलवार
05:00 am
भाद्रपद शुक्ल पक्ष द्वादशी तिथि समाप्त27 सितम्बर 2023, बुधवार
01:45 am

वामन जयंती के दिन श्री विष्णु की वामन रूप की पूजा की जाती है. इस दिन व्रत रखना अत्यंत ही शुभ माना गया है.

आज के इस महत्वपूर्ण प्रकाशन को हम यहीं समाप्त करतें हैं. कोई सुझाव हो तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखें.

वामन जयंती कब मनाई जाती है?

भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को वामन जयंती मनाई जाती है.

वामन रूप में शिर विष्णु ने अपना कौन सा अवतार लिया था?

वामन रूप में श्री विष्णु ने अपना पांचवा अवतार लिया था.

कुछ और महत्वपूर्ण प्रकाशन –

धनतेरस कब है? धनतेरस तारीख और शुभ मुहूर्त, पूरी जानकारी

Diwali date | दिवाली कब है? – तारीख, शुभ मुहूर्त, महत्व

भाई दूज कब है? तारीख, शुभ मुहूर्त, महत्व, कहानी

Chhath Puja date – छठ पूजा कब है? तारीख और अन्य जानकारी

भगवान श्री विष्णु के भक्त एकादशी का व्रत भी करतें हैं. निचे हमने सभी एकादशी व्रत की तारीख और महत्व से संबंद्धित प्रकाशनों की सूचि दी हुई है.

By Nidhi

इस साईट पर प्रकाशित सभी धार्मिक प्रकाशनों को निधि के द्वारा प्रकाशित किया जाता है. निधि त्योहारों, आरती, चालीसा मंत्र स्तोत्र आदि की अच्छी जानकारी रखती है. बहुत धार्मिक मान्याताओं वाली निधि हमारे इस सेगमेंट को अच्छे से देखती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *