Vat Purnima 2025 वट पूर्णिमा पूजा कब है?

Vat Purnima 2025 वट पूर्णिमा पूजा 2025 – इस पोस्ट में हम वट पूर्णिमा व्रत के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे. वट पूर्णिमा पूजा कब है? वट पूर्णिमा 2025 तारीख तथा वट पूर्णिमा व्रत से संबंद्धित अन्य कई जानकारी.

आप सबको बता दें की वट पूर्णिमा व्रत और वट सावित्री पूजा | Vat Savitri puja एक ही है. इनमे सिर्फ व्रत मनाने के दिन का फर्क है.

मैंने अपने वट सावित्री व्रत वाले पेज में भी इस संबंद्ध में जानकारी दी हुई है.

आप सबको बता दें की वट सावित्री व्रत उत्तर भारतीय राज्यों जैसे की उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब आदि में वट सावित्री व्रत का त्यौहार ज्येष्ठ महीने की अमावस्या तिथि को मनाई जाती है.

इस संबंद्ध में जानकारी के लिए आप हमारे वट सावित्री व्रत वाले प्रकाशन को देखें. उस पोस्ट का लिंक आपको ऊपर दिया हुआ है.

और आप सबकों बता दें की दक्षिण भारतीय राज्यों तथा महाराष्ट्र और गुजरात में वट सावित्री व्रत का त्यौहार ज्येष्ठ महीने की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है. इस कारण से इसे वट पूर्णिमा व्रत कहा जाता है.

दोनों ही व्रत समान हैं और समान कारण और महत्व के साथ मनाये जातें हैं. इनमे सिर्फ तिथि का अंतर होता है.

इस पोस्ट में हम वट सावित्री व्रत जो की ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है, के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे.

तो चलिए जानतें हैं की साल 2025 में वट पूर्णिमा कब है? (Vat Purnima Puja 2025)

Vat Purnima 2025 वट पूर्णिमा 2025

Vat Purnima Vrat

जैसा की आप सब लोगों को जानकारी हो चुकी है की ज्येष्ठ महीने की पूर्णिमा तिथि को वट पूर्णिमा व्रत किया जाता है.

साल 2025 में वट पूर्णिमा पूजा 10 जून 2025, दिन मंगलवार को है.

वट पूर्णिमा 2025 तारीख10 जून 2025, मंगलवार
Vat Purnima 2025 Date10 June 2025, Tuesday

चलिए अब हम सब ज्येष्ठ माहि की पूर्णिमा तिथि के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.

ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा तिथि की जानकारी

Vat Purnima Puja

जैसा की आप सब लोगों को पता है की वट पूर्णिमा व्रत ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा तिथि को की जाती है. इस कारण से हमने यहाँ ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा तिथि के प्रारंभ और समाप्त होने के समय की जानकारी दी है.

ज्येष्ठ पूर्णिमा तिथि प्रारंभ10 जून 2025, मंगलवार
11:35 am
ज्येष्ठ पूर्णिमा तिथि समाप्त11 जून 2025, बुधवार
01:13 pm

आज के इस पोस्ट में बस इतना ही. आप अन्य कुछ जानकारी के लिए वट सावित्री व्रत वाले प्रकाशन को भी अवस्य देखें. लिंक निचे भी दिया हुआ है.

वट पूर्णिमा पूजा कब की जाती है?

वट पूर्णिमा पूजा प्रत्येक वर्ष ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है.

वट पूर्णिमा पूजा में किनके द्वारा व्रत और पूजन किया जाता है?

वट पूर्णिमा पूजा में व्रत और पूजा विवाहित महिलायें अपने पति की दीर्घायु और प्रसन्नता के लिये करती हैं.

Vat Purnima

कुछ और महत्व त्यौहार

Dhanteras Date, Muhurt, Meaning – Dhantrayodashi

Deepawali – Diwali Date, Muhurt

Chhath Puja – Date and Time – Chhath Parv

Leave a Comment