Vijaya Ekadashi Vrat 2024 (विजया एकादशी व्रत कब है?) – This post provides information about Vijaya Ekadashi – When is Vijaya Ekadashi? Vijaya Ekadashi 2024 date and significance.
विजया एकादशी व्रत 2024 – इस पोस्ट में हम विजया एकादशी से संबंद्धित जानकारी दे रहें हैं – विजया एकादशी कब है? विजया एकादशी 2024 तारीख और महत्व के साथ-साथ अन्य कई धार्मिक जानकारी.
नमस्कार स्वागत है आप सबका सोनाटुकु साईट पर. भगवान श्री विष्णु की आराधना के लिए किये जाने वाले सभी एकादशी व्रत अत्यंत ही शुभ और मंगलकारी होतें हैं.
आप भी अगर साल के सभी एकादशी व्रत करतें हैं तो यह आपके जीवन के लिए बहुत ही उत्तम फलदायी होगा.
विजया एकादशी का व्रत भी अत्यंत ही शुभ फलदायी होता है. भगवान श्री विष्णु की कृपा पाने के लिए आप विजया एकादशी का व्रत सम्पूर्ण श्रद्धापूर्वक अवस्य करें.
साथ ही अपने ह्रदय को पवित्र रखें. दूसरों की जितनी हो सके भलाई करें. इससे आप पर श्री विष्णु प्रसन्न होंगे.
चलिए अब हम विजया एकादशी व्रत 2024 (Vijaya Ekadashi Vrat 2024) के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.
Vijaya Ekadashi Vrat 2024 | विजया एकादशी व्रत कब है?
विजया एकादशी व्रत फाल्गुन महीने की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को किया जाता है.
साल 2024 में एकादशी तिथि दो दिन हो रही है. इस कारण से साल 2024 में विजया एकादशी का व्रत दो दिन किया जाएगा.
आप सबको बता दें की जो भी गृहस्थ आश्रम में रहतें हैं और विजया एकादशी का व्रत करेंगे वो पहले दिन विजया एकादशी का व्रत करेंगे. बाकी लोग जैसे की सन्यासी आदि ये लोग दुसरे दिन विजया एकादशी का व्रत करेंगे.
दोनों दिनों का पारण समय अलग अलग होगा. वैसे अगर कोई विष्णु भक्त अगर दोनों दिन का विजया एकादशी व्रत करना चाहता है तो यह थोड़ा ज्यादा कठिन होगा पर कर सकता है.
साल 2024 में विजया एकादशी का व्रत 06 और 07 मार्च 2024 को किया जाएगा.
विजया एकादशी व्रत 2024 तारीख | 06 मार्च 2024, बुधवार 07 मार्च 2024, गुरुवार |
Vijaya Ekadashi Vrat 2024 | 06 March 2024, Wednesday 07 March 2024, Thursday |
किस दिन किन लोगों को विजया एकादशी का व्रत करना है की जानकारी हम ऊपर दे चुके हैं. आप अपने हिसाब से अपना दिन निकाल कर विजया एकादशी का व्रत करें.
आप सबको बता दें की 07 मार्च 2024, गुरुवार के विजया एकादशी व्रत को वैष्णव विजया एकादशी व्रत कहा जाता है.
अब हम फाल्गुन कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि के प्रारंभ और समाप्त होने के समय के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.
फाल्गुन कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि के बारे में जानकारी
विजया एकादशी व्रत फाल्गुन महीने की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को किया जाता है. इस कारण से हमें फाल्गुन कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि के बारे में जानकारी होना अत्यंत ही आवस्यक है.
फाल्गुन कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि प्रारंभ | 06 मार्च 2024, बुधवार 06:30 am |
फाल्गुन कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि समाप्त | 07 मार्च 2024, गुरुवार 04:13 am |
चलिए अब हम सब विजया एकादशी 2024 के दोनों दिनों के पारण का समय जान लेतें हैं.
विजया एकादशी 2024 पारण समय (Vijaya Ekadashi Parana Time)
जो लोग 06 मार्च 2024, बुधवार को विजया एकादशी का व्रत प्रारंभ करेंगे उनका पारण का समय है – 07 मार्च 2024, गुरुवार.
और जिन लोगों ने 07 मार्च 2024, गुरुवार को वैष्णव विजया एकादशी का व्रत किया है उनका पारण समय है – 08 मार्च 2024, शुक्रवार प्रातः 06:40 am से 09:01 am.
अब हम सब विजया एकादशी के महत्व के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.
Ekadashi Aarti – एकादशी व्रत की आरती
Importance of Vijaya Ekadashi Vrat | विजया एकादशी व्रत का महत्व
- सभी एकादशी व्रत का अपना अलग महत्व होता है.
- जैसा की विजया एकादशी व्रत के नाम से स्पष्ट है की इस व्रत को करने से विजय की प्राप्ति होती.
- जीवन में आपने वाली समस्त बाधाओं से विजय दिलाती है यह विजया एकादशी व्रत.
- भगवान श्री विष्णु की आराधना के लिए और श्री विष्णु की कृपा पाने के लिए विजया एकादशी का व्रत एक अत्यंत ही पावन व्रत है.
- इस व्रत को भक्तिपूर्वक करने से और श्री विष्णु की आराधना करने से समस्त बिघ्न और बाधाओं से मुक्ति मिलती है और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफलता मिलती है.
- इस दिन निर्धनों को दान देने का भी बहुत अधिक धार्मिक महत्व है.
- विजया एकादशी व्रत के दौरान श्री विष्णु की आराधना अवस्य करें. विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें.
विजया एकादशी से समबन्धित कुछ और जानकारी
इस दिन प्रातः काल पवित्र नदी या सरोवर में स्नान करने के पश्चात विजया एकादशी व्रत का संकल्प लेना चाहिए. श्री विष्णु की नियमानुसार पूजा अर्चना करनी चाहिए. गरीबों का दान देना चाहिए. श्री विष्णु की आराधना के लिए मन्त्रों और स्तोत्रों का पाठ करना चाहिए.
फाल्गुन महीने की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को विजया एकादशी का व्रत किया जाता है.
यह व्रत आपके लक्ष्य के मार्ग में आने वाली बाधाओं पर विजय प्रदान करता है. इस व्रत के प्रभाव से मनुष्य अपने लक्ष्य को सफलता पूर्वक प्राप्त करता है. जीवन में सफलता प्राप्त होती है.
इस पोस्ट से संबंद्धित अपने विचार हमें निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अवस्य लिखें. अगर आपको हमारे साईट के पोस्ट अच्छे लगतें हैं तो कृप्या कमेंट बॉक्स में जय श्री विष्णु अवस्य लिखें. इससे हमें और बेहतर की प्रेरणा मिलती है.
आपका एक प्रेरक कमेंट हमे और हमारी सोनाटुकु टीम को मोटिवेशन प्रदान करता है.
कुछ अन्य प्रकाशन –
Holi Kab Hai? होली कब है? सभी जानकारी
Ram Navami Date – राम नवमी कब है? तारीख और शुभ मुहूर्त
फाल्गुन महीने के बारे में जानकारी विकिपीडिया से.