You are currently viewing Vivah Panchami 2024 – विवाह पंचमी कब है?

Vivah Panchami 2024 – विवाह पंचमी कब है?

Vivah Panchami 2024 | विवाह पंचमी कब है? – Know when is Vivah Panchami? Vivah Panchami 2024 date and significance and other important information.

विवाह पंचमी 2024 – विवाह पंचमी कब है? साथ ही विवाह पंचमी 2024 तारीख और महत्व.

आप सबको बता दें की विवाह पंचमी का उत्सव भगवान श्री राम और देवी सीता जी के विवाह की वर्षगाँठ के रूप में प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है.

यह वो दिन है जिस दिन प्रभु श्री रामचंद्र जी और देवी सीता जी का विवाह संपन्न हुआ था.

विवाह पंचमी का दिन बहुत ही शुभ और मंगलकारी दिन है. भगवान श्री राम जी के भक्तों के लिए तो विवाह पंचमी का दिन तो और भी महत्वपूर्ण हो जाता है.

तो चलिए हम सब पहले विवाह पंचमी के बारे में थोड़ी जानकारी प्राप्त करतें हैं. फिर हम यह जानेंगे की विवाह पंचमी 2024 में कब है.

तो भक्तिपूर्वक बोलिए जय श्री राम जय सीता राम.

विवाह पंचमी (Vivah Panchami)

विवाह पंचमी प्रत्येक वर्ष मार्गशीर्ष महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार विवाह पंचमी के दिन प्रभु श्री राम और देवी सीता का विवाह संपन्न हुआ था.

हम सब प्रत्येक वर्ष मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि को भगवान श्री रामचंद्र जी और देवी सीता जानकी के विवाह की सालगिरह के रूप में मनाते हैं.

इसी दिन भगवान श्री रामचंद्र जी ने जनकपुर धाम में सीता जी के स्वयंवर में शिव जी के धनुष को तोड़ा था और सीता जी से विवाह किया था.

विवाह पंचमी का उत्सव सम्पूर्ण भारत में मनाया जाता है. अयोध्या और जनकपुर में यह अत्यंत ही भव्य तरीके से मनाया जाता है. इस दिन बहुत से तीर्थयात्री इन जगहों पर आते हैं और प्रभु श्री राम जी के विवाह का उत्सव मनाते हैं.

चलिए अब हम सब विवाह पंचमी 2024 में कब है? के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.

श्रद्धापूर्वक बोलिए जय सीता राम.

Vivah Panchami 2024 Date – विवाह पंचमी कब है?

जैसा की ऊपर आप सबको जानकारी हो गयी है की विवाह पंचमी का उत्सव प्रत्येक वर्ष मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष पंचमी को मनाया जाता है.

2024 में विवाह पंचमी का उत्सव शुक्रवार, 06 दिसम्बर 2024 को है.

विवाह पंचमी 2024 तारीख06 दिसम्बर 2024, शुक्रवार
Vivah Panchami 2024 Date06 December 2024, Friday

चलिए अब हम सब मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि के प्रारंभ और समाप्त होने के समय के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.

मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष पंचमी 2024 के बारे में जानकारी

चूँकि विवाह पंचमी का उत्सव मार्गशीर्ष महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है. इस कारण से हमें पंचमी तिथि के प्रारंभ और समाप्त होने के बारे में जानकारी अवस्य होनी चाहिए.

मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि प्रारंभ05 दिसम्बर 2024, गुरुवार
12:49 pm
मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि समाप्त06 दिसम्बर 2024, शुक्रवार
12:07 pm

Importance of Vivah Panchami | विवाह पंचमी का महत्व

Sita Ram
  • विवाह पंचमी का दिन अत्यंत ही पावन और पवित्र दिन है.
  • विवाह पंचमी के दिन ही प्रभु श्री राम जी और सीता जी का विवाह संपन्न हुआ था.
  • प्रभु श्री राम जी और माता सीता की आराधना करने का यह एक बहुत ही शुभ और उत्तम दिन है.
  • इस उपलक्ष्य में अयोध्या और जनकपुर में भव्य विवाह समारोह का आयोजन किया जाता है. जिसमे देश विदेश से श्रद्धालु पहुँचते हैं.
  • इस दिन प्रभु श्री राम और माता सीता की आराधना और स्तुति करना बहुत ही शुभ फलदायक होता है.
  • विवाह पंचमी के दिन व्रत रखना भी शुभ माना जाता है.
  • विवाह पंचमी के दिन श्री राम जी के स्त्रोतों और मन्त्रों का पाठ करना भी शुभ होता है.

आज के इस पोस्ट में बस इतना ही. आशा है की आप सब लोगों को विवाह पंचमी के बारे में जानकारी प्राप्त हो गयी होगी. किसी भी तरह के सुझाव या सुधार के लिए आप हमें कमेंट में लिख सकतें हैं या फिर हमसे ईमेल के माध्यम से सम्पर्क कर सकतें हैं.

हमारे ईमेल पता के लिए आप हमारे कांटेक्ट अस पेज को देखें.

विवाह पंचमी के बारे में जानकारी

विवाह पंचमी कब मनाई जाती है?

प्रत्येक वर्ष विवाह पंचमी का उत्सव मार्गशीर्ष महीने की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाती है.

2024 में विवाह पंचमी कब है?

2024 में विवाह पंचमी का उत्सव 06 दिसम्बर 2024, शुक्रवार को है. पूरी जानकारी के लिए पोस्ट देखें.

विवाह पंचमी क्यों मनाई जाती है?

विवाह पंचमी के दिन प्रभु श्री रामचंद्र और सीता जी का विवाह संपन्न हुआ था. इस कारण से प्रत्येक वर्ष हम सब प्रभु श्री राम और सीता जी के विवाह के सालगिरह को विवाह पंचमी के रूप में मनाते हैं.

कुछ और प्रकाशन –

Tulsi Vivah – तुलसी विवाह कब है? सम्पूर्ण जानकारी

Mokshda Ekadashi Vrat – मोक्षदा एकादशी व्रत कब है?

Annapurna Jayanti – अन्नपूर्णा जयंती कब है? तारीख और महत्व

Dev Uthani Ekadashi – देव उठनी एकादशी देवोत्थान एकादशी

Nidhi

इस साईट पर प्रकाशित सभी धार्मिक प्रकाशनों को निधि के द्वारा प्रकाशित किया जाता है. निधि त्योहारों, आरती, चालीसा मंत्र स्तोत्र आदि की अच्छी जानकारी रखती है. बहुत धार्मिक मान्याताओं वाली निधि हमारे इस सेगमेंट को अच्छे से देखती है.

Leave a Reply